Monday 13 January 2014

दर्शकों ने की यारियां, नहीं देखि डेढ़ इश्कियां

   Embedded image permalinkEmbedded image permalink                         यूथ को टारगेट में रखो और फिर चाहे वोट मांगो  या  फिल्म बनाओ युवा दर्शक  वोट और नोट (टिकेट खरीद कर) दे कर मालामाल कर देंगे।  यह फार्मूला बॉलीवुड ने बहुत पहले अपना लिया था. अब यही फार्मूला ३२ साल की पूर्व अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने बतौर निर्देशक  अपनी फ़िल्म यारियां में भी अपनाया है. उन्होंने अपनी उम्र का ट्वेंटी ट्वेंटी खेल रहे हिमांश खोली, निकोल फरिआ, देव शर्मा, राकुल प्रीत सिंह और सेरह  सिंह को लिया और   पांच दोस्तों की दोस्ती, प्रेम, विछोह, हंसी मज़ाक, छेड़ छाड़ और नाच गीत का मिश्रण कर युवाओं को आकर्षित करने वाली यारियां  बना डाली। बेशक यह युवा चहरे नए थे, इनके  अभिनय में कच्चापन था. पर इनमे एक ताज़गी थी. युवाओ के लिए यह बड़ा आकर्षण था.  वहीँ दूसरी ओर, यारियां के अपोजिट अभिषेक चौबे की डेढ़ इश्कियां था. उम्मीद यही थी कि दर्शक यारियां पसंद करें या न करें इश्क़ ज़रूर पसंद करेंगे। अभिषेक ने तो डेढ़  गुना इश्क़ परोसा था. माधुरी दीक्षित, हुमा खान, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज बड़ी  और परखी हुई स्टार कास्ट थी. लेकिन, ज़माना युवाओं का है. डेढ़ इश्कियां के नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित और विजय राज के चहरे बढ़ाये हुए हैं. केवल हुमा कुरैशी ही २८ साल की हैं. अरशद वारसी फिफ्टी फिफ्टी खेलने वाले हैं. माधुरी दीक्षित तीन साल बाद फिफ्टी फिफ्टी खेलने लगेंगी। विजय राज फिफ्टी फिफ्टी खेल रहे हैं. नसीर भाई तो बाप हो गए हैं. वह ६७ के हैं. ऐसे घिसे चहरे, चाहे जितना भी अच्छा अभिनय करें, दर्शको ख़ास युवा दर्शकों के दिलों में उतरने वाले नहीं। फ़िल्म की भाषा भी ज़्यादातर दर्शकों की समझ से परे थी. जबकि, यारियां में चालू भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
                        उम्र का दोगुने चढ़ाव का नतीज़ा बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया. उम्र का ट्वेंटी ट्वेंटी खेलते युवाओं ने फिफ्टी फिफ्टी वाले अपने बुजुर्गों को काफी अंतर से मात दे दी. जहाँ डेढ़ इश्क़िया का वीकेंड  कलेक्शन  बारह करोड़ का हुआ, वहीँ यारियां ने छलांग  हुए १९.२० करोड़ का कलेक्शन बना लिया। दिलचस्प तथ्य यह था कि डेढ़ इश्क़िया के लिए वर्ड ऑफ़ माउथ भी काम नहीं आया. यारियां ने जो बढ़त पहले दिन बनायी थी, वह वीकेंड तक  बरकरार रही.                

No comments:

Post a Comment