Tuesday 25 February 2014

मुसीबत में सलमान खान और संजय दत्त !


बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान मुसीबत में पड़ते  नज़र  आ रहे हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि  बांद्रा बॉय बचपन के सखा हैं और दोनों को ही अपने अपराधी इतिहास के कारण शोहरत हासिल है. आज बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक पेटिशन पर सुनवाई करते हुए जेल अधिकारीयों से अभिनेता संजय दत्त को १०५  दिनों से पैरोल पर छोड़ने के औचित्य के बारे में पूछा है. कोर्ट का मानना है कि अगर कोई अपराधी १०५ दिन तक जैल से बाहर रह सकता है तो किसी नियम अधिनियम की क्या ज़रुरत है. उल्लेखनीय है कि संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी को लेकर  पिछले साल २१ दिसंबर से लगातार पैरोल पर जेल से बाहर हैं। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी महाराष्ट्र सरकार से पूछताछ की है. फिलहाल २१ मार्च तक जैल से बाहर संजय दत्त को किसी भी विपरीत निर्णय के बाद वापस जेल जाकर सज़ा के साढ़े तीन साल गुज़ारने पड़ सकते हैं.
वहीँ मुम्बई के सेशन कोर्ट ने २००२ के मशहूर हिट एंड रन मामले में सलमान खान पर नए सिरे से सुनवाई करने के लिए २६ मार्च की तारिख तय की है. इस मामले में १७ गवाहों से जिरह की जानी है. अगर यह गवाह अपनी पूर्व की गवाही से मुकरे नहीं तो सलमान खान को कड़ी धारा ३०४(२) में १० साल तक की सज़ा हो सकती है।  अभी तक सलमान खान पर आईपीसी की धारा ३०४(ए) के तहत सुनवाई हो  रही थी.


No comments:

Post a Comment