Wednesday 5 February 2014

'द सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही' - कहानी काले जादू- टोने की

          Displaying Film Poster.jpg
                      'द सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही' कहानी है  काले जादू और टोने की . फ़िल्म की पृष्ठभूमि छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला है. यहाँ औरतों को चुड़ैल और  जादूगरनी बता कर इतना मारा पीटा जाता है कि वह अंधी हो जाती हैं. उन्हें चाकू से गोद दिया जाता और मौत के घाट उतार दिया जाता है. हालाँकि, राज्य  सरकार ने इस प्रथा को गैर कानूनी घोषित कर रखा है. इसके बावज़ूद रायपुर में इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. काला जादू करने वाली औरतों को टोनही कहा जाता है. निर्देशक सिराज हेनरी की हिंदी फ़िल्म द डार्क सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही में इसी समस्या को हॉरर और ड्रामा के ज़रिये दिखाने की कोशिश की गयी है. फ़िल्म में बंटी और बबली, राज़ २, डबल धमाल और यारियां जैसी फिल्मों कर चुके जे ब्रैंडन हिल ने एक अमेरिकी डॉक्टर की भूमिका की है, छतीसगढ़ के सुदूर ज़िलों में बुखार की महामारी से मर रहे बच्चों की इस बीमारी का कारण पता लगाने अमेरिका से भारत आता है. वहाँ उसे गाँव वालो से मालूम पड़ता है कि यह महामारी टोनही द्वारा फैलाई गयी है. डॉक्टर को इसमे कितनी सफलता मिलती है, यह फ़िल्म की तेज़ गति और रुचिकर कहानी के कारण देखने लायक होगा। इस फ़िल्म में दिल्ली की मॉडल नताशा सिक्का ने मुख्य भूमिका की है. फाइंड स्टूडियोज और रेबेका चांगकिजा और अजय नजात की इस फ़िल्म को लिखा और निर्देशित क्या है शिराज हेनरी ने. द डार्क सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही २१ फरवरी को रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment