Wednesday 19 November 2014

मौत को मात देने की भूख की कहानी है 'हंगर गेम्स'

सुज़ैन  कॉलिंस ने  २००८ में अपनी   लिखी सीरीज द  हंगर गेम्स में एक ऐसे शहर की कल्पना पेश की थी, जहाँ  के सभी १३ डिस्ट्रिक्ट के १२ से १८ साल के किशोरों के लिए टेलीविज़न पर प्रसारित किये जाने वाले डेथ मैच, जिसे हंगर गेम्स कहा गया, में हिस्सा लेना  अनिवार्य था।  इस शो के लिए हर  डिस्ट्रिक्ट से दो बच्चों को चुना जाता था।  यह बच्चे आपस में प्रतिस्पर्धा करते, एक दूसरे को मारते जाते, तब तक आगे बढ़ाते रहते था, जब तक केवल एक प्रतिभागी नहीं बचता।  सुज़ैन कॉलिंस ने इस सीरीज को तीन पुस्तकों के रूप में प्रकाशित किया था।   हंगर गेम्स सीरीज की तीन फ़िल्में द  हंगर गेम्स , द हंगर गेम्स : कैचिंग फायर और द  हंगर गेम्स मॉकिंग्जय् थी।  जहाँ पहली पुस्तक द  हंगर गेम्स २००८ में रिलीज़ हुई, वहीँ कैचिंग फायर २००९ में और मॉकिंग्जय् २०१० में बाजार में आयी।  हंगर गेम्स सीरीज की किताबों की सफलता को देख कर नीना जैकबसन और  जॉन किलिक ने इस सीरीज की तीनों पुस्तकों पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए। अपनी छोटी बहन की बदल के रूप में डेथ गेम्स में हिस्सा ले रही कटनिस एवेरडीन की जांबाजी और तीरंदाज़ी की रोमांचक दास्तान बताने वाली फिल्म द  हंगर गेम्स २३ मार्च २०१२ को रिलीज़ हुई।  सीरीज की पहली फिल्म द  हंगर गेम्स के निर्माण में ७८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  पर कटनिस एवेरडीन की साहस गाथा ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ६९१ मिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन कर लिया।  यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली नायिका प्रधान फिल्म बन गयी।  फिल्म में सोलह साल की कटनिस का रोल कर रही सिर्फ २२ साल की जेनिफर लॉरेंस पूरी दुनिया में छा गयीं।  यह वही जेनिफर लॉरेंस थीं, जिन्हे २०११ में रिलीज़ एक्स मेन  सीरीज की फिल्म एक्स मेन : फर्स्ट क्लास में मिस्टिक की संक्षिप्त और उपेक्षित सी भूमिका दी गयी थी।  अगले ही साल इस सीरीज की दूसरी फिल्म द  हंगर गेम्स : कैचिंग फायर ने सफलता की ऎसी आंधी उड़ाई कि  एक्स मेन  भी उसका मुरीद हो गया।  इसीलिए, जब इस साल मई में एक्स मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट रिलीज़ हुई तो उसमे लॉरेंस की मिस्टिक का किरदार ज़्यादा लम्बा और महत्वपूर्ण हो गया था।  एक्स मेन  के पोस्टरों में नीले रंग की मिस्टिक को एक्स मेन  के साथ जगह दी गयी थी।  द  हंगर गेम्स अमीर लोगों के उस हिंसक शौक़ का चित्रण  करती है, जिसमे मनोरंजन के लिए मासूम ज़िन्दगियों को दांव पर लगाया जाता है।  यह फिल्म दुनिया के उस क्रूर भविष्य की और भी इशारा करती थी, जहाँ जान की कीमत कुछ लाख डॉलर ही हो सकते हैं।  
हंगर गेम्स सीरीज की पहली फिल्म द  हंगर गेम्स  का निर्देशन गैरे रॉस ने किया था।  फिल्म की पटकथा   रॉस के साथ सुज़ैन कॉलिंस और बिली रे ने लिखी थी।  १४२ मिनट लम्बी इस फिल्म में जेनिफर के साथ मुख्य भूमिका जोश हचर्सन, लियम हेम्सवर्थ, वुडी हर्रेलसों , एलिज़ाबेथ बैंक्स, लेन्नी क्रावित्ज़ , स्टैनली  टुच्ची  और डोनाल्ड ने  निभाई थी।  २०१३ में रिलीज़ कैचिंग फायर का निर्देशन  फ्रांसिस लॉरेंस ने किया था।  १४६ मिनट लम्बी कैचिंग फायर में द  हंगर गेम्स के  सभी मुख्य सितारे शामिल थे।  १३० मिलियन डॉलर से बानी कैचिंग फायर ने ८६४ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया।  इस फिल्म के स्टूडियो लायंस गेट ने हंगर गेम्स सीरीज की तीसरी किताब मॉकिंग्जय् पर एक नहीं दो फ़िल्में बनाने का निर्णय लिया।  मॉकिंग्जय् के इस भाग में कटनिस एवेरडीन तीसरी क्वार्टर क्वेल भी जीत चुकी है।  लेकिन, अब वह काफी थक चुकी है। कटनिस का क्या होगा ! क्या वह अब शांतिपूर्वक जी सकेगी ! इन सवालों के जवाब पाने के लिए दर्शकों को नवंबर २०१५ तक इंतज़ार करना होगा, जब द  हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय् पार्ट २ रिलीज़ होगी।  इन दोनों  फिल्मों का निर्देशन फ्रांसिस लॉरेंस  ही कर  रहे हैं। फिलहाल तो दर्शकों को २५० मिलियन डॉलर से  बानी द  हंगर गेम्स मॉकिंग्जय् में कटनिस एवेरडीन के साहसिक कारनामों को पूरी उत्तेजना के साथ देखने के लिए तैयार रहना होगा।  फिल्म के निर्मातों को उम्मीद है की मॉकिंग्जय् पार्ट १ पहले उत्तर अमेरिका में रिलीज़ हो कर ही १३०-१६० मिलियन डॉलर का  बिज़नेस कर लेगी।  



No comments:

Post a Comment