Tuesday 4 November 2014

बॉक्स ऑफिस को किस रंग में रंगेंगे शौक़ीनस



क्या बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिए दिसंबर का इंतज़ार करना होगा, जब आमिर खान की फिल्म 'पीके ' और अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' रिलीज़ होगी! बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिहाज़ से तो ऐसे ही लगता है।  लेकिन, नवंबर में कुछ ऎसी फ़िल्में हैं, जो गुनगुनी सर्दी में मस्त दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला सकती है।  ऎसी ही एक फिल्म निर्माता अक्षय कुमार की तीन शौक़ीन बुड्ढों की एक जवान लड़की से एक तरफा रोमांस की फिल्म 'द  शौक़ीनस' दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।  यह फिल्म १९८० में रिलीज़ हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म शौक़ीन का रीमेक है।  निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म द  शौक़ीनस अक्षय कुमार के कारण दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं करेगी, जितने अपनी चतुर कॉमेडी और तीन शौक़ीन बुड्ढों अन्नू कपूर, पियूष शर्मा और अनुपम खेर के बीच की केमिस्ट्री और उनके स्वाभाविक अभिनय के कारण।  क्योंकि, फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका ग्लोरिफ़िएड एक्स्ट्रा या एक्सटेंडेड गेस्ट रोल जैसी है।
Embedded image permalink
फिल्म में लिसा हेडन पहली बार केंद्रित भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में उन्होंने ज़बरदस्त उत्तेजक अंग प्रदर्शन किया है।  उन पर फिल्माया गया एक आइटम नंबर काफी देखा जा रहा है।  इसी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही द  शौक़ीनस के साथ केतन  मेहता की सोशल ड्रामा फिल्म रंग रसिया/कलर्स ऑफ़ पैशन रिलीज़ हो रही है।  मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन पर  फिल्म रंग रसिया पिछले पांच सालों से धक्के खा रही है।  इसके राजा रवि वर्मा बने रणदीप हुडा और उनकी प्रेमिका सुगंधा बनी  नंदना सेन के बीच के गरमा गर्म रोमांस के दृश्य लम्बे समय से चर्चित हो रहे है।  नंदना सेन के नग्न दृश्यों को भी भुनाया जा रहा है।  इसलिए कोई शक नहीं अगर ७ नवंबर को रिलीज़ हो रही रही चार फिल्मों अ डेसेंट  अरेंजमेंट और  चार साहिबजादे के साथ रेस में यह दो फ़िल्में बहुत बहुत आगे निकल जाएँ।

No comments:

Post a Comment