Thursday 4 December 2014

जेम्स बांड की २४ वीं फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ'

आज लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में जेम्स बांड सीरीज की २४ वीं  फिल्म के टाइटल का ऐलान बांड फिल्मों के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कली द्वारा  कर दिया गया । इस समारोह का सीधा प्रसारण सोशल साइट्स के ज़रिये पूरी दुनिया में किया गया। डेनियल क्रैग के जेम्स बांड वाली इस फिल्म का टाइटल 'स्पेक्ट्ऱ ' रखा गया है ।  फिल्म की कहानी के अनुसार बांड को अपने अतीत से एक ख़ुफ़िया मैसेज के जरिये एक दुष्ट संगठन के इरादों के बारे में पता चलता है। बांड को इसका पर्दाफ़ाश करना है । उधर एम को राजनीतिक विरोधियों से जूझते हुए अपने ख़ुफ़िया संगठन को बचाने की चुनौती है। बांड स्पेक्ट्ऱ  के पीछे के रहस्यों का एक एक कर पर्दाफाश करता है।  इस फिल्म  का निर्देशन सैम मेंडिस ही करेंगे।  डेनियल क्रैग चौथी बार 'माय नाम इज़  बांड' कहते नज़र आएंगे।  क्रिस्टोफर वाल्ट्ज फिल्म के मुख्य विलेन  होंगे । इस मौके पर डेनियल क्रैग और सैम मेंडिस के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार राल्फ फिएंन्स, नाओमी हैरिस, बेन व्हिशाव और राय किन्नेअर भी मौजूद थे। किसी बांड फिल्म में पहली बार काम कर रहे कलाकारों क्रिस्टोफर वाल्ट्ज, लेया सेडॉक्स, डेव बॉटिस्टा, मोनिका बेल्लुच्चि और एंड्रू स्कॉट  का परिचय भी कराया गया। बांड की  फिल्मों में तेज़ रफ़्तार गाड़ियां भी ख़ास होती हैं।  फिल्म के निर्देशक सैम मेंडिस ने बांड की नयी एस्टन मार्टिन डीबी १० के बारे में भी बताया, जो स्पेक्ट्ऱ  के जेम्स बांड के लिए ख़ास तौर पर बनायी गयी है । स्पेक्ट्ऱ  की तमाम शूटिंग लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम और मोरक्को में टंगेर और एर्फोड में होगी।  ऑस्ट्रिया की सोल्डेन की बर्फीली पहाड़ियों के अलावा अन्य लोकेशनों पर भी फिल्म शूट होगी। इस फिल्म को जॉन लोगन और नील पुरविस और रोबर्ट वेड ने  लिखा है।  छायांकन होयते वान होयतमा करेंगे। ली स्मिथ फिल्म का संपादन करेंगे।  बांड सीरीज की २३वी फिल्म स्काई फॉल को वर्ल्डवाइड ज़बरदस्त सफलता मिली थी। यह ७० टेरिटरीज में नंबर एक की फिल्म रही थी।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १.१ बिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन किया था।  यूनाइटेड किंगडम में एक सौर मिलियन पौंड  से अधिक कमा कर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सर्वकालिक कीर्तिमान बनाया ।   बांड फिल्म स्पेक्ट्ऱ  की शूटिंग सोमवार ८ दिसंबर से शुरू हो जाएगी । फिल्म ६ नवंबर २०१५ को रिलीज़ होगी।








No comments:

Post a Comment