Wednesday 17 December 2014

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस से 'हंगर गेम्स' का 'एक्सोडस' !

तीन हफ़्तों से लगातार वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रहने के बाद हॉलीवुड  की नायिका प्रधान फिल्म 'द हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय पार्ट १ का एक्सोडस हो गया।  इस फिल्म को रिडले स्कॉट की फिल्म 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' ने बाहर का रास्ता दिखला दिया।  रिडले स्कॉट की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में २४.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन का टॉप पर अपना स्थान बनाया। २०१४ में बाइबिल की कहानियों पर रिलीज़ दो अन्य फिल्मों 'नूह' और 'सन ऑफ़ गॉड' का वीकेंड कलेक्शन 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' से कहीं बहुत ज़्यादा था।  इस हफ्ते रिलीज़ हॉलीवुड की दूसरी फिल्म क्रिस रॉक की 'टॉप फाइव' ७.२ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर ही काबिज़ हो सकी।  द हंगर गेम्स १३.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर दूसरे स्थान पर आ गयी है।  एनीमेशन फिल्म पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर ७.३ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है। टीन एजर्स के मौत का खेल खेलने की इस कहानी ने नायिका पर केंद्रित होने के बावजूद अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाया है। मॉकिंग्जय पार्ट १ अब तक २७७.४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर के डोमेस्टिक  बॉक्स ऑफिस २०१४ की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।  डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से ३३२.३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली 'गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी टॉप' पर है।  

No comments:

Post a Comment