Tuesday 23 December 2014

श्रुति हासन का होगा बॉलीवुड २०१५ ?

इस परिचय की शायद ज़रुरत नहीं कि  श्रुति हासन मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने, अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की तमिल और हिंदी फिल्म 'हे राम' में एक छोटी भूमिका से की थी।   सोहम शाह की २००९ में रिलीज़ फिल्म 'लक' में उनकी मुख्य भूमिका थी।  उनके साथी अभिनेताओं में संजय दत्त, इमरान खान, रवि किशन, डैन्नी डेंग्जोप्पा के नाम उल्लेखनीय थे।  फिल्म फ्लॉप हो गयी। ४५ करोड़ से बनी 'लक' बॉक्स ऑफिस पर केवल ३२.५८ करोड़ ही कमा सकी ।  दो साल बाद रिलीज़ अजय देवगन के साथ फिल्म दिल तो बच्चा है जी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।  श्रुति हासन दिल तो बच्चा है जी के दो साल बाद टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार की नायिका बन कर दर्शकों के सामने थी।  रमैया वस्तावैया टिप्स के एक मालिक कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की फिल्म थी।  निर्देशक प्रभुदेवा का ख़ास शैली वाला निर्देशन था।  फिल्म के तमाम गीत सुपर हिट थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म से श्रुति हासन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।   २०१३ में ही उनकी एक दूसरी फिल्म डी डे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में एक वैश्या सुरैया के किरदार में श्रुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।  हालाँकि, इसके बावजूद २०१४ में श्रुति की कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी।  परन्तु, दक्षिण भारत में उनका करियर बढ़िया चलता रहा।  अब अगला साल यानि बॉलीवुड २०१५ श्रुति हासन का लगता है।  २०१५ के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फिल्म तेवर में श्रुति की छोटी भूमिका हैं।  इस फिल्म में श्रुति के गाये एक गीत जोगनिया का वीडियो हाल ही में जारी हुआ है।  श्रुति अपनी आवाज़ से श्रोताओं को मुग्ध कर देती हैं। यहाँ बताते चले कि श्रुति ने फिल्म 'लक' में भी एक गीत गया था। संभव है कि  तेवर के बाद उनके गायन के तेवर भी सुनने को मिले। इसके बाद उनकी चार और फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  २००७ की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ अभिनीत हिट फिल्म वेलकम के सीक्वल वेलकम बैक में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली है तो कैटरिना कैफ की जगह श्रुति हासन आ गयी है।  हालाँकि, फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर जोड़ी के अलावा परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, शाइनी आहूजा, आदि की भीड़ भाड़ भी है, फिर भी फिल्म के हीरो की नायिका होने के कारण श्रुति हासन की भूमिका का महत्व होगा ही ।  श्रुति हासन २००२ की हिट तमिल फिल्म रमन्ना के हिंदी रीमेक 'गब्बर' में  अक्षय कुमार की नायिका होंगी। निशिकांत कामथ की एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में मिस हासन एक बार फिर जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में होंगी।  निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा में श्रुति हासन की इरफ़ान खान, विद्युत जामवाल, अमित साध और तिग्मांशु धूलिया के साथ भूमिका काफी ख़ास बताई जा रही है। क्योंकि, आम तौर पर, तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के महिला किरदार काफी सशक्त होते हैं।  ज़ाहिर है कि श्रुति के साथ उनके प्रशंसकों में भी उत्सुकता होगी कि  इस दक्षिण भारतीय सुपर स्टार पिता की बेटी का बॉलीवुड में करियर कैसा रंग लाता है!

No comments:

Post a Comment