Monday 23 February 2015

मैन ऑफ़ द ऑस्कर : बर्डमैन

एक्टर सीन पेंन के द्वारा बर्डमैन को श्रेष्ठ फिल्म घोषित किये जाने के साथ ही ८७ वें ऑस्कर पुरस्कार आखिरी पायदान पर पहुँच गए।  इस बार के ऑस्कर पुरस्कार कुछ ख़ास थे। जैसा की अनुमानित था बर्डमैन ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के बड़े अवार्ड जीते, लेकिन ऑस्कर पुरस्कारों की संख्या के लिहाज़ से द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल ने बर्डमैन की बराबरी की।  इन दोनों फिल्मों ने चार चार ऑस्कर जीते।  द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल को सभी पुरस्कार टेक्निकल केटेगरी में मिले। ऑस्कर्स २०१५ में फिल्म बर्डमैन के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार जीतने के साथ ही एम्मानुएल लुबेज़्की लगातार दूसरे साल ऑस्कर जीतने वाले सिनेमेटोग्राफर बन गए। उन्होंने पिछले साल ग्रेविटी के लिए भी ऑस्कर जीता था। द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल ने ओरिजिनल स्कोर, प्रोडक्शन डिज़ाइन, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और हेयर स्टाइलिंग के पुरस्कार जीते।  व्हिपलाश सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के ऑस्कर जीती।  पैट्रिशिया ने जिस फिल्म बॉयहुड के लिए ऑस्कर जीता है, उसे बनाने में १२ साल लगे, जबकि जेके सिमंस की फिल्म व्हिपलाश केवल १९ दिनों में पूरी हो गयी। स्टिल ऐलिस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस साबित होने वाली जुलिआने मूर पहले भी चार बार ऑस्कर्स की इस श्रेणी में नॉमिनेट हो चुकी थी।
बेस्ट पिक्चर- बर्डमैन
बेस्ट एक्ट्रेस- जुलिआने मूर फिल्म स्टिल ऐलिस
बेस्ट एक्टर - एड्डी रेडमैन फिल्म थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग
बेस्ट डायरेक्टर अलेजैंड्रो इनर्ऋतु फिल्म बर्डमैन
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीन प्ले- इनर्ऋतु, गिअकबोने, डिनेलारिस जूनियर और बो फिल्म बर्डमैन
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीन प्ले - ग्राहम मूर फिल्म इमीटेशन गेम
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म - इडा -पावेल पव्लिकोव्स्की
बेस्ट फिल्म एडिटिंग व्हिपलाश
बेस्ट ओरिजिनल सांग ग्लोरी- सेल्मा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बिग हीरो ६
श्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी बर्डमैन एम्मानुएल लुबेजीकी.
बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स इंटरस्टेलर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पैट्रिशिया अर्क्वेट फिल्म बॉयहुड  ।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जेके सिमंस फिल्म व्हिपलाश
बेस्ट वीडियो फिल्म अमेरिकन स्नाइपर
बेस्ट मूवी ऑडियो व्हिपलाश
बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट एलेन गुसेनबर्ग और डाना पैरी को
बेस्ट शार्ट फिल्म जेम्स लुकास की फिल्म मैट किर्कबी
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
बेस्ट साउंड एडिटिंग- ऐलान रोबर्ट  मरे और बॉब अस्मां अमेरिकन स्नाइपर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- क्रैग मैन, बेन विल्किंस और थॉमस कर्ली  फिल्म  व्हिपलाश
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- सिटीजन फोर एडवर्ड स्नोडेन
बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फिल्म फीस्ट- पैट्रिक ऑस्बॉर्न और क्रिस्टीना रीड
बेस्ट मेकअप/हेयर स्टाइल - द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल

No comments:

Post a Comment