Wednesday 4 February 2015

‘फॉर्गोट टू बी मी’ से गायकी में कदम रख रही हैं सारा जेन डायस

अपनी गायकी के साथ पॉप म्युज़िक में शामिल हो रहीं नायिका सारा जेन डायस ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल एक लंबे अर्से से सारा अपनी गायकी को पहचान देना चाहती थीं लेकिन वह नहीं चाहती थी कि वह किसी साधारण गीत के साथ आयें. अब जब दुनिया के सामने उन्होंने अपनी गायकी पेश करने का फैसला कर ही लिया है तो जल्द ही एम टीवी पर उनके गीत ‘फॉर्गोट टू बी मी’ का प्रीमियर किया जाना है. अपने लिखे इस गीत से अपने पैशनेट सिंगिंग करियर की शुरूआत करने जा रहीं सारा ने इस गीत का बेमिसाल विडियो भी बनाया है. मज़े की बात यह है कि इस विडियो का निर्देशन भी स्वयं सारा ने किया है. सारा के सपनों को मुकम्मल करने में उनकी मदद की है उनके बेहतरीन दोस्तों, अरुणोदय सिंह, सपना भावनानी और वी जे बानी ने. सिर्फ यही नहीं अरुणोदय सिंह के साथ सपना भावनानी ने सारा के इस विडियो में अपनी उपस्थिती भी दर्ज़ की है. ब्लैक एंड व्हाइट परिवेश में दिखाये जा रहे दिल टूटने की इस खूबसूरत दास्तां को सारा ने जिस खूबसूरती से पेश किया है वह काबिले गौर है. इस विडियो की अधिकतर शूटिंग मुंबई में हुई है. सारा इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके म्युज़िक करियर को बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों का सहयोग मिला है, जिनमें विशाल दादलानी सहित अंकुर तिवारी, सिड कुट्टो तथा माइकी मैकक्लेरी शामिल हैं. अपने इस पहले विडियो एल्बम के सिलसिले में सारा कहती हैं, ‘’मैं एक लंबे अर्से से अपना म्युज़िक बनाना चाहती थी लेकिन कुछ क्रिएटिव चीज़ों को लेकर इंतज़ार में थी क्योंकि मेरी आत्म अभिव्यक्ति बहुत खास है. सच कहूं तो एक सच यह भी है कि ‘फ़ॉर्गोट टू बी मी’ मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के सहयोग के बिना संभव नहीं था. यह मेरे लिए बहुत बडी बात है कि बानी, अरुणोदय और सपना ने आगे आकर मेरे पहले विडियो एल्बम में नज़र आने की पेशकश की. अभी मैं कुछ और गानों की रिकॉर्डिंग में लगी हूं जिसे एक एल्बम का स्वरूप दे सकूं. साथ ही मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि संगीत जगत से ताल्लुक रखनेवाले कुछ नामी दिग्गजों, जैसे अंकुर तिवारी, विशाल दादलानी, सिड कुट्टो और माइकी मैकक्लेरी ने मेरे संगीत को सराहा.’’

No comments:

Post a Comment