Friday 20 February 2015

टॉम हैंक्स के साथ 'इन्फर्नो' में इरफ़ान खान

निर्देशक और निर्माता रॉन और निर्माता ब्रायन ग्रज़र कोलंबिया पिक्चर्स की पॉपुलर सीरीज  रॉबर्ट  लैंगडन  लेकर फिर एक साथ आ रहे हैं।  रॉबर्ट लैंगडन सीरीज की दो फ़िल्में अब तक १.२ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है।  प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन लेखक डान ब्राउन द्वारा अपने उपन्यासों एंजेल्स एंड डीमॉन्स, द डा विन्ची कोड, द लॉस्ट सिंबल और इन्फर्नो में सृजित एक काल्पनिक चरित्र है।  यह प्रोफेसर धार्मिक चिन्हों के जरिये इतिहास और छुपे रहस्यों की जानकारी करने में सक्षम है। इस करैक्टर को पहली बार टॉम हैंक्स ने २००६ में द डा विन्ची कोड के फिल्म रूपांतरण में पहली बार परदे पर किया। इसके बाद वह २००९ में रिलीज़ एंजेल्स एंड डीमॉन्स में एक बार फिर प्रोफेसर के किरदार में थे। अब, डेविड कोएप की पटकथा पर निर्देशक रॉन होवार्ड की फिल्म में टॉम हैंक्स तीसरी बार प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन के किरदार में  नज़र आएंगे।  इस फिल्म की कहानी इटली के हॉस्पिटल से शुरू होगी जहाँ प्रोफेसर स्मृति लोप  की बीमारी से बाहर तो आ जाता है ।   लेकिन,अब वह अपनी पिछली याददाश्त खो चूका है। वह इसे वापस पाने के लिए डॉक्टर सिएना ब्रुक्स से मदद लेता है, ताकि वह एक दुष्ट के दुनिया में प्लेग फैलाने के दाँते  के इन्फर्नो वाले इरादे को नाकाम कर सके। फिल्म में टॉम हैंक्स की मदद करने वाली डॉक्टर का रोल इस साल 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' के लिए ऑस्कर में नामित अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस कर रही हैं।  फिल्म में भारतीय फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान हैरी सिम्स के किरदार में हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों से देश विदेश में लोकप्रिय इरफ़ान के लिए 'इन्फर्नो' टॉम हैंक्स जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का बढ़िया मौका तो है ही, एक महत्वपूर्ण रोल वाली फिल्म मिलना  उनके हॉलीवुड करियर के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है। अपनी फिल्म में टॉम हैंक्स के साथ इरफ़ान खान को इसीलिए लिया कि वह अपने देश में पर्याप्त लोकप्रिय तो हैं ही, देश से बाहर दुनिया में और ख़ास तौर पर अमेरिका में उनकी पहचान बन चुकी है।" अपनी पहले की दो फिल्मों की तरह इन्फर्नो में भी दर्शकों को उत्तेजना, उत्सुकता और एडवेंचर मिलेगा, सोनी पिक्चर्स के प्रेसीडेंट डौग बेलग्रेड का वादा है। 

राजेंद्र कांडपाल

No comments:

Post a Comment