Sunday 22 March 2015

रिबूट होगी १९८३ की फिल्म 'ब्लू थंडर'

निगरानी और पुलिस का सैन्यीकरण आजकल की हॉलीवुड फिल्मों की मुख्य थीम है।  १९८३ में, 'ब्लू थंडर' फिल्म में हेलीकाप्टर से निगरानी के दृश्य फिल्माए गए थे। पुरानी फिल्मों के रीमेक-रिबूट के इस दौर में 'ब्लू थंडर' को रिबूट किया जा रहा है।  सोनी पिक्चर्स ने मार्वल स्टूडियो के नियमित लेखक क्रैग काइल को 'ब्लू थंडर' का रिबूट लिखने का जिम्मा सौंपा है। लेकिन, रिबूट फिल्म में हेलीकाप्टर से निगरानी के बजाय ड्रोन का इस्तेमाल होगा।  काइल इस समय मार्वल के लिए 'थॉर: रैगनरॉक' की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इसके बाद वह निर्माता डेना ब्रुनेटी द्वारा दिए गए आईडिया पर 'ब्लू थंडर' की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर देंगे । 'ब्लू थंडर' पर जैसन ब्लूमेंथल की एस्केप आर्टिस्ट्स कंपनी भी कुछ काम कर रही है। फिलहाल ड्रोन युद्ध का ड्रोन के ज़रिये फिल्मांकन कैसे होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।  

No comments:

Post a Comment