Wednesday 13 May 2015

मैड मैक्स की चाहत ४० मिलियन डॉलर !

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड के टॉम हार्डी की चाहत है बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ४० मिलियन डॉलर का वीकेंड।  १९७९ में रिलीज़ मेल गिब्सन की ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'मैड मैक्स' की चौथी कड़ी १५ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फ़िल्म के मैक्स अभिनेता टॉम हार्डी बने हैं।  मैड मैक्स फ्यूरी रोड १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी है।  वार्नर ब्रदर्स को फिल्म को ब्रेक इवन में लाना है तो 'मैड मैक्स' को पहले वीकेंड में ४० मिलियन डॉलर कमाने होंगे।  एक पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी की फिल्म के लिए यह मुश्किल टारगेट नहीं होना चाहिए। लेकिन, टॉम हार्डी और उनके निर्देशक जॉर्ज मिलर को टारगेट  कठिन नज़र आ रहा है। फिल्म के सामने यूनिवर्सल की कॉमेडी फिल्म 'पिच परफेक्ट २' खड़ी है।  मैड मैक्स फ्यूरी रोड जहाँ ३५००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है।  वही एलिज़ाबेथ बैंक्स की फिल्म 'पिच परफेक्ट २' भी ३४००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है। पूरी दुनिया के दर्शकों ने पिच परफेक्ट सीरीज की पहली दो फिल्मों को पसंद किया है।  इस फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन का प्रमाण पत्र हासिल हुआ है।  जबकि, मैड मैक्स फ्यूरी रोड को आर रेटिंग दी  गई है।  यानि इसके दर्शक बालिग़ ही होंगे।  तीसरा बड़ा कारण यह है कि दो हफ्ते पहले रिलीज़ सुपर हीरोज फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' अभी भी बहुत बढ़िया बिज़नेस कर रही है। इस लिहाज़ से, जब एक एक्शन फिल्म अच्छा कर रही हो तो दूसरी एक्शन फिल्म के लिए जोखिम होता ही है।  इसलिए, टॉम हार्डी के साथ चार्लीज थेरॉन और निकोलस हॉल्ट की इस एक्शन फिल्म को अपने शानदार, जानदार और खतरनाक एक्शन दृश्यों पर भरोसा करना ही होगा।  वीरवार की रात मैड मैक्स फ्यूरी रोड का प्रीमियर होगा।  उम्मीद की जाती है कि रात के बाद फिल्म को अच्छे रिव्यु और दर्शकों को पसंद मिलेगी। तब वार्नर ब्रदर्स को ४० मिलियन डॉलर का टारगेट पाने में कठिनाई नहीं होगी।  वार्नर ब्रदर्स का इरादा तीन और मैड मैक्स फ़िल्में बनाने का है।  लेकिन, अगर दर्शकों ने ख़ास पसंद नहीं किया और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन साधारण रहा तो मैड मैक्स की अगली किश्ते मुश्किल में आ जाएंगी।



No comments:

Post a Comment