Saturday 30 May 2015

'बाहुबली' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ होगा

दक्षिण के सुपर स्टार प्रभाष और राणा दग्गुबती की तेलुगु फिल्म 'बाहुबली' का हिंदी ट्रेलर १ जून को मुंबई में डॉल्बी अट्मॉस टेक्नोलॉजी में बड़ी धूमधाम से रिलीज़ किया जायेगा।  इस ट्रेलर की रिलीज़ के पीछे निर्माता करण जौहर का दिमाग है।  वह फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज़ भी कर रहे हैं। करण का इरादा 'बाहुबली' को हिंदी बेल्ट में ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करवाने का है।  क्योंकि, १७ जुलाई को 'बजरंगी भाईजान' रिलीज़ होने जा रही है।  १० जुलाई को तमाम स्क्रीन्स पर सन्नाटा रहेगा।  क्योंकि, फिलहाल ३ जुलाई को एक छोटी फिल्म 'गुड्डू रंगीला' ही रिलीज़ होनी है। इसीलिए, करण चाहते हैं कि 'बाहुबली' का ट्रेलर तमाम हिंदी फिल्मों की तरह धमाकेदार तरीके से रिलीज़ किया जाये।  'बाहुबली' के निर्माता शोबू, निर्देशक एसएस राजामौली और हीरो प्रभाष भी इसके प्रति उत्साहित है।  चूंकि, हिंदी ट्रेलर की रिलीज़ की तारिख १ जून निर्धारित की गई है, इसलिए हैदराबाद में 'बाहुबली' के म्यूजिक की रिलीज़ भी, जो ३१ मई को होनी थी, टाल दी गई है।  इससे 'बाहुबली' के दर्शकों में थोड़ी निराशा है। बहरहाल, 'बाहुबली' की संगीत की रिलीज़ १ जून के बाद किसी समय हो सकती है।  क्योंकि, फिल्म १० जुलाई को रिलीज़ होनी है।  उधर साउथ में फिल्म में निर्माता विवाद में फंसे लगते हैं।  खबर है कि 'बाहुबली' के निर्माता हैदराबाद के मल्टीप्लेक्स ओनर्स पर टिकट दरें बढ़ाने के लिए दबाव बना रहे हैं।  उनका इरादा पहले दो तीन वीकेंड में ही ज़्यादा से ज़्यादा कलेक्शन कर लेने का है।  फिलहाल, मल्टीप्लेक्स ओनर्स इसके लिए तैयार नहीं लगते।   

No comments:

Post a Comment