Sunday 10 May 2015

अब हिंदी में भी डराएगा पोलटेगाइस्ट का भूत

एक उपनगर के  भुतहा घर में एक परिवार रहने आता है। यह मकान एक कब्रिस्तान की टॉप फ्लोर पर बना हुआ है। इस कब्रिस्तान में नाराज़ भूतों का झुण्ड रहा करता है।  परिवार के आने से नाराज़ भूत इस परिवार पर हमला कर देते हैं।  इन गैर इंसानी शक्तियों से परेशान उस परिवार को अब आर पार की लड़ाई लड़नी है, क्योंकि उन शक्तियों ने परिवार की बेटी को बंधक बना लिया है। यह कहानी २२ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म 'पोलटेगाइस्ट' (३डी) की है।  पोलटेगाइस्ट इसी टाइटल से बनी १९८२ की फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म के १९८६ और १९८८ में रिलीज़ सीक्वल भी उतने ही सफल रहे। प्रोडूसर सैम रैमी की जिल केनन निर्देशित इस फिल्म में सैम रॉकवेल, रोज़मरिे डेविट, जार्ड हैरिस, सैक्सन शर्बिनो, जेन एडम्स, काइल कटलेट और केन्नेडी क्लेमेंट्स के तमाम चरित्र हिंदी संवाद बोलते नज़र आएंगे।  आम तौर पर, हॉलीवुड की एक्शन या फिर रोमांस फ़िल्में ही हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जाती हैं।  यह पहला मौका होगा, जब कोई हॉरर फिल्म हिंदी में डब होकर रिलीज़ होगी। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स के अधिकारीयों को अच्छी तरह से मालूम है कि हॉरर इंडियन ऑडियंस का सबसे प्रिय जॉनर है। यदि हॉलीवुड की भयावनी फिल्मों को भी डब कर रिलीज़  किया जाये तो ज़्यादा दर्शक मिलेंगे।  इसीलिए फॉक्स इंडिया  की इस फिल्म में दर्शक पहली बार भूत को हिंदी में डराते-धमकाते सुनेंगे।

No comments:

Post a Comment