Saturday 23 May 2015

नाउ यू सी मी तीसरी बार

लायंसगेट की मंशा 'नाउ यू सी मी' को फ्रैंचाइज़ी बनाने की हैं।  तभी तो  कंपनी ने अपनी २०१३ में रिलीज़ लुइस लेटेरिएर निर्देशित सुपर हिट शरारती थ्रिलर फिल्म 'नाउ यू सी मी' के १० जून  २०१६ को रिलीज़ होने वाले  सीक्वल की रिलीज़ से एक साल पहले ही इसके तीसरे भाग की तैयारी शुरू कर दी थी।   २०१३ की ७५ मिलियन  डॉलर से बनी फिल्म 'नाउ यू सी मी' ने बॉक्स ऑफिस पर ३५१ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड  कलेक्शन किया था।  नाउ यू सी मी सड़क पर जादू दिखाने वाले चार  जादूगरों की कहानी है।  इस  फिल्म में जेसे आइजनबर्ग, मार्क रफेलो, वुडी हरेलसन, मेलानी लौरेंट, आइला फिशर, डेव फ्रांको, माइकल कैने और मॉर्गन फ्रीमैन मुख्य भूमिका में थे।  इस फिल्म के सीक्वल को 'नाउ यू सी मी : द सेकंड एक्ट'  टाइटल से रिलीज़ किया जा  रहा है। इस फिल्म को जॉन एम चाऊ डायरेक्ट कर रहे हैं।  मुख्य भूमिका में माइकल कैन के पुत्र की भूमिका में डेनियल रेडक्लिफ शामिल हुए हैं।  आईला फिशर की जगह लिज़ी कप्लान आ गई हैं। लायंसगेट की कुछ फ्रैंचाइज़ी फिल्मों ट्वाईलाईट, हंगर गेम्स और डिवेर्जेंट ने वर्ल्ड वाइड ज़बरदस्त बिज़नेस किया है।  'नाउ यू सी मी' के पहले हिस्से के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लायंसगेट को लगता है कि यह फिल्म भी हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म बन जाएगी।  लायंसगेट एक्टर किआनु रीव्स की फिल्म 'जॉन विक' का सीक्वल भी बनाने जा रहा है।
Embedded image permalink

No comments:

Post a Comment