Thursday 28 May 2015

बदला लेने वाला कौवा (द क्रो)

जेम्स ओबार की महिला मित्र की मौत एक शराबी ड्राइवर के कारण हो गई थी।  इस सदमे से उबरने के लिए जेम्स ने एक कॉमिक बुक 'द क्रो' की रचना की।  इस कॉमिक बुक का प्रमुख करैक्टर युवा एरिक है, जिसकी मंगेतर और उस पर उनकी कार दुर्घटना के बाद कुछ गुंडों द्वारा हमला कर दिया जाता है। गुंडे एरिक के सर पर गोली मार देते हैं। वह अपंग हो जाता है। गुंडे एरिक की मंगेतर को मारते पीटते हैं और बलात्कार करते हैं।  एरिक अर्ध बेहोशी में सब देखता रहता है।  उसके बाद गुंडे उन्हें मरा समझ कर छोड़ जाते हैं।  एरिक को एक कौवा बचाता है।  एरिक उन गुंडों से एक एक कर बदला लेता है।  इस कॉमिक बुक को ज़बरदस्त सफलता मिली।  दुनिया की दर्जनों भाषाओँ में इसका अनुवाद किया गया। १९८९ में प्रकाशित इस किताब पर १९९४ में 'द क्रो' टाइटल से फिल्म बनाई गई। इस फिल्म को बढ़िया सफलता मिली।  'द क्रो' पर अब तक तीन सीक्वल फ़िल्में और टेलीविज़न सीरीज बनाई जा चुकी हैं।  अब डायरेक्टर करीं हार्डी 'द क्रो' को जैक हूस्टन के साथ बनाने जा रहे हैं।  जैक फिल्म में एरिक का रोल करेंगे। करीं हार्डी का इरादा मुख्य विलन टॉप डॉलर के किरदार में एंड्रिया राइजबरो को लेने का है।  इससे फिल्म को नया लुक मिलेगा।  क्योंकि, कॉमिक बुक में टॉप डॉलर क्राइम सिंडिकेट का मुखिया है।  'द क्रो' २०१६ में रिलीज़ किये जाने का इरादा है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर क्लेयर विल्सन काम कर रहे हैं। करीं हार्डी 'द क्रो' को १९९४ की क्रो से बिलकुल अलग नए अंदाज़ और नयी परिवेश में पेश करना चाहते हैं, ताकि युवा दर्शकों को पसंद आये।

No comments:

Post a Comment