Sunday 24 May 2015

'अ ब्यूटीफुल माइंड' के रियल हीरो की मौत

वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ३१३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन करने वाली ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'अ ब्यूटीफुल माइंड' के रियल लाइफ हीरो जॉन नैश का एक कार दुर्घटना में देहांत हो गया।  अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार विजेता जॉन नैश के जीवन पर रॉन होवार्ड ने २००१ में 'अ ब्यूटीफुल माइंड' का निर्माण किया था।  इस फिल्म में जॉन नैश के शुरूआती जीवन का चित्रण हुआ था, जब वह पैरानॉयड शिज़ोफ्रेनिआ का शिकार होते जा रहे थे।  इसके फलस्वरूप उनका परिवार आर्थिक संकट में फंसता जा रहा था।  इस फिल्म में जॉन नैश की पत्नी अलिसिआ नैश का किरदार करने के लिए जेनिफर कोनेली  को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला था।  फिल्म में जॉन नैश का किरदार अभिनेता रसेल क्रोव ने किया था ।  वह ऑस्कर में नामित भी हुए थे।  प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन नैश अपनी पत्नी अलिसिआ के साथ कहीं जा रहे थे कि उनकी  टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  इस एक्सीडेंट में जॉन और अलिसिआ दोनों ही मारे गए। जॉन नैश पर सिल्विया नासर ने १९९८ में एक पुस्तक लिखी थी।  इसी पर 'अ ब्यूटीफुल माइंड' का निर्माण किया गया था।  'अ ब्यूटीफुल माइंड' को श्रेष्ठ फिल्म के ऑस्कर के अलावा रॉन होवार्ड को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में भी पुरस्कार मिला।  जॉन नैश की मृत्यु के समाचार पर उनके रील लाइफ काउंटरपार्ट रशेल क्रोव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, "मैं अवाक हूँ।  मेरी संवेदनाएं जॉन, अलिसिआ और उनके परिवार के साथ हैं।  अद्भुत जोड़ी।  ब्यूटीफुल माइंड।  ब्यूटीफुल हर्ट्स। "





No comments:

Post a Comment