Saturday 27 June 2015

क्या फिल्मों में अभिनय कर पाएंगे संजय दत्त !

संजय दत्त २९ जुलाई को ५६ के पूरे हो जायेंगे।  वह इसी साल दिसंबर में जेल से बाहर आने वाले हैं।  जेल से बाहर तो वह जुलाई में आ जाते, लेकिन पैरोल/फरलो लेने के कारण उनकी सज़ा दिसंबर तक के लिए बढ़ गई है।  लेकिन, बॉलीवुड उनके स्वागत की पूरी तैयारी  कर चुका है।  उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए फिल्म निर्माता बेताब है। संजय गुप्ता, उमेश शुक्ल और राजकुमार हिरानी ने अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर रखी है। खुद संजय दत्त भी जल्द से जल्द कैमरा फेस करने के लिए बेताब हैं।  संजय दत्त ने जेल में ही अपना वज़न १८ किलो घटा लिया है।   उनके मैनेजरों ने फिल्म निर्माताओं को मैसेज भेज दिए हैं कि वापसी पर संजय दत्त फिल्मों में काम करना चाहेंगे । संजय दत्त शुरुआत में नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते।  इसलिए  निर्माताओं से निगेटिव प्रपोजल न लाने की हिदायते दी गई हैं।  इसी  वज़ह से संजय दत्त के करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' छोड़ देने की खबर उड़ी थी।  शुद्धि का नेगटिव किरदार बड़ा स्ट्रांग लिखा गया है।  कोई भी अभिनेता इसे करना चाहेगा। लेकिन, संजय दत्त के शुद्धि  छोड़ने का सवाल तब उठता जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई होती।  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के सूत्रों की माने तो संजय दत्त कभी शुद्धि की कास्ट में शामिल ही नहीं किये गए थे।  बहरहाल, फिल्म निर्माता भी संजय दत्त को लेने में जल्दी नहीं करना चाहेंगे।  वह देखना चाहेंगे कि संजय दत्त कितनी जल्दी खुद को फिट कर पाते हैं।  संजय दत्त को खुद के दिमाग को  जेल के बाहर की हवा के अनुकूल बनाना होगा।  इसके लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक सलाह की ज़रुरत होगी।  जब वह हर तरह से कैमरा फेस करने के उपयुक्त हो जायेंगे, तो भी फिल्म निर्माता पहले निर्माता की फिल्म शुरू होने का इंतज़ार करेंगे।  खुद संजय दत्त अपने करियर से पहले अपने परिवार को प्राथमिकता देंगे।  उनकी  पत्नी  मान्यता दत्त ने उनकी गैर मौजूदगी में उनके बच्चो, बिज़नेस और प्रोडक्शन हाउस की बढ़िया देख भाल की है।  संजय दत्त के जेल जाने के बाद यह खबरें आम हो गई थी कि  मान्यता प्रोडक्शन हाउस को बंद कर देना चाहती हैं। परन्तु, मान्यता ने इस प्रोडक्शन हाउस को खूब चलाया।  संजय दत्त पत्नी और बच्चो को सुकून देना चाहेंगे। वह बहनों को समय देंगे। वह अपने दोस्तों से मिल कर खुद को एडजस्ट करेंगे।  उसके बाद ही वह  किसी फिल्म को साइन करने या शूटिंग करने की सोचेंगे।  इस सब में उन्हें एक साल का समय तो लग ही जायेगा।  वैसे वह सबसे पहले उमेश शुक्ल की फिल्म करेंगे।  उमेश शुक्ल की फिल्म ह्यूमन ड्रामा फिल्म होगी।  एक्शन की कोई गुंजायश नहीं होगी।  लगे रहो मुन्ना भाई का तीसरा हिस्सा भी शुरू हो सकता है। फिलहाल, संजय दत्त के लिए खुशखबर यह है कि  उनके प्रोडक्शन हाउस संजय दत्त प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म हंसमुख पिघल गया इस साल  रिलीज़ हो सकती है।  संजय दत्त का प्रोडक्शन हाउस अन्य स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहा है।
संजय दत्त का जन्म २९ जुलाई १९५९ को मुंबई में सुनील  दत्त और नर्गिस दत्त के राजनीतिक परिवार में हुआ था।  उन्होंने १९८१ में अपने पिता की फिल्म 'रॉकी' द्वारा  हिंदी फिल्मों में बतौर नायक डेब्यू किया था। हथियार रखने और गैंगस्टरों से ख़ास लगाव रखने के  शौक ने उन्हें मुंबई बम ब्लास्ट में फंसा दिया।  वह १९९३ में जेल भेज दिए गए।  १८ महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें १९९५ में जमानत मिल गई।  २००७ में उन्हें छह साल की सज़ा हुई।  सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें केवल अवैध हथियार रखने का दोषी मान कर सज़ा पांच साल कर दी।  आजकल, संजय दत्त इस सज़ा को महाराष्ट्र की येरवडा जेल में काट रहे हैं।


No comments:

Post a Comment