Sunday 5 July 2015

आल द वे के मार्टिन लूथर किंग अन्थोनी मैककी

आजकल, हॉलीवुड के रूपहले परदे पर मार्टिन लुथर किंग जूनियर हिट हैं। उनकी वोटिंग राइट्स के लिए १९६५ में की गई सेल्मा से मोंट्गोमेरी तक की मशहूर यात्रा पर निर्देशक अवा डूवेर्ने की फिल्म ‘सेल्मा’ में अभिनेता डेविड ओएलोवो ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भूमिका की थी। नाटक ‘आल द वे’ के रूपांतरण में अन्थोनी मैककी किंग जूनियर का रोल कर रहे हैं। एचबीओ के लिए इस टीवी फिल्म का निर्माण जे रोअच कर रहे हैं। इस फिल्म में अमेरिकी प्रेसिडेंट लिंडन बी जॉनसन का किरदार क्रेन्स्तों कर रहे हैं। यह फिल्म जॉन ऍफ़ कैनेडी की हत्या के बाद लिंडन बी जॉनसन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति का पद सम्हालते ही सिविल राइट्स विधेयक पारित कराने की चुनौती को निबटते हुए दिखाती है। इस काम में मार्टिन लूथर किंग जूनियर अमेरिकी प्रेसिडेंट की मदद करते हैं। फिल्म प्रेसिडेंट और किंग के मधुर रिश्तों को दर्शाती है। ‘आल द वे’ की शूटिंग सितम्बर से शुरू होगी। अन्थोनी मैककी इस समय कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर में काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म अवर ब्रांड इज क्राइसिस पूरी हो चुकी है। मैककी ११ दिसम्बर को फेस्टिवल कॉमेडी क्रिसमस में भी नज़र आयेंगे।  

No comments:

Post a Comment