Tuesday 11 August 2015

मिशन इम्पॉसिबल की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ४२ करोड़ का वीकेंड बना कर टॉम क्रूज़ की एक्शन फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- रोग नेशन' पैरामाउंट पिक्चर्स के लिए इस क्षेत्र में सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। रोग नेशन टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पांचवी फिल्म है। अभी तक इस सीरीज की किसी फिल्म ने इससे अच्छा बिज़नेस नहीं किया है।  मिशन : इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्म घोस्ट प्रोटोकॉल ने २०११ में ३० करोड़ ८३ लाख का बिज़नेस किया था। इस लिहाज़ से २००६ में रिलीज़ फिल्म 'मिशन : इम्पॉसिबल ३' ने ३ करोड़ ४२ लाख का मामूली कलेक्शन किया था।  हालाँकि, १० साल पहले हॉलीवुड की फिल्मों का भारत में इतना क्रेज नहीं था।  यही कारण है कि हिंदुस्तान में हॉलीवुड फिल्मों के माहौल को बनाने के लिए खुद टॉम क्रूज़ भारत आये थे।  अलबत्ता, मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन का सीरीज की फिल्मों द्वारा भारतीय दर्शकों में इतनी जल्दी पकड़ बना लेना दिलचस्प है। यही कारण है कि रोग नेशन उर्फ़ दुष्ट राष्ट्र का यह कलेक्शन किसी हॉलीवुड फिल्म के इंडिया कलेक्शन के लिहाज़ से चौथा सबसे बड़ा कलेक्शन है।  हॉलीवुड की जिन तीन फिल्मों फ़ास्ट एंड फुरियस ७, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान और जुरैसिक वर्ल्ड ने रोग नेशन से ज़्यादा कलेक्शन किया है, वह सभी इसी साल रिलीज़ हुई हैं।  मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन भारत में एक हज़ार स्क्रीन में तमिल तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है ।

No comments:

Post a Comment