Wednesday 21 October 2015

'डाई हार्ड ६' में युवा जॉन मैकक्लेन भी होगा

हॉलीवुड में धुंआधार एक्शन फिल्म सीरीज 'डाई हार्ड' की छठी क़िस्त बनाने की तैयारी जोरो पर है।  फिल्म का निर्माता स्टूडियो ट्वंटीएथ सेंचुरी फॉक्स की सीरीज की चौथी फिल्म 'लाइव फ्री ऑर डाई हार्ड' के निर्देशक लेन वाइजमैन से बातचीत चल रही है कि वह फ्रैंचाइज़ी में वापसी कर छठी फिल्म की कमान सम्हाले।  'डाई हार्ड 6' काफी हद तक प्रेकुएल फिल्म भी होगी।  क्योंकि, इस फिल्म में १९७९ का न्यू यॉर्क शहर भी दिखाया जायेगा। इसलिए, दर्शकों को आज के ब्रूस विलीस का मैकक्लेन  भी नज़र आयेगा और उनका युवा अवतार भी।  लेकिन, फिल्म का यह युवा अवतार ब्रूस विलीस विग पहन कर नहीं करेंगे, बल्कि कोई युवा अभिनेता इस किरदार को करेगा।  यह अभिनेता कौन होगा, अभी तय नहीं हुआ है। डाई हार्ड सीरीज की पहली फिल्म 'डाई हार्ड' १५ जुलाई १९८८ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का बजट २८ मिलियन डॉलर था।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड १४०.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  यह फिल्म १३२ मिनट लम्बी थी। दो साल बाद यानि ४ जुलाई १९९० को 'डाई हार्ड 2' रिलीज़ हुई।  १२४ मिनट की इस फिल्म के निर्माण में ७० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २४० मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। डाई हार्ड सीरीज की पांचवी फिल्म को बनने में पांच साल लग गए।  डाई हार्ड विथ अ वेनजिअंस' १९ मई १९९५ को रिलीज़ हुई।  इस फिल्म के निर्माण में ९० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल ३६० मिलियन डॉलर ही कमा सकी।  अब डाई हार्ड सीरीज की फिल्मों के फ्रंट पर ख़ामोशी छा गई।  एक दशक बाद 'लाइव फ्री ऑर डाई हार्ड' बनाने की शुरुआत हुई।  फिल्म ने ११० मिलियन डॉलर खर्च कर ३८३ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। सीरीज की पहली का निर्देशन जॉन मेकटियरनन ने किया था।  डाई हार्ड २ के निर्देशन की कमान रेंनी हार्लिन के हाथों में थी।  १९९५ की फिल्म में फिर टियरनन आ गए। पहली बार 'लाइव फ्री ऑर डाई हार्ड' के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन  को सौंपा गया था।  अगली फिल्म 'अ गुड डे टू डाई हार्ड' की कमान फिल्म नए निर्देशक जॉन मूर को सौंप दी गई।  यह फिल्म ९२ मिलियन डॉलर के बजट से बनी थी तथा वर्ल्डवाइड कलेक्शन ३०४ मिलियन डॉलर का हुआ था।  अब जबकि, डाई हार्ड ६  बनाई जा रही है, ब्रूस विलीस के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह है कि ब्रूस विलीस अब जॉन मेकक्लेन के किरदार से रिटायर होना चाहते हैं।  शायद इसीलिए कि कोई दूसरा अभिनेता ब्रूस विलीस की जगह ले सके डाई हार्ड ६ में अतीत के न्यू यॉर्क शहर की  घटनाएँ जोड़ दी गई है।

No comments:

Post a Comment