Wednesday 25 May 2016

अभिनेत्री सारिका आगामी फिल्म फेस्टिवल के जूरी की होगी हेड

नब्बे से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सारिका पांच सदस्यीय भारतीय फीचर फिल्म के इंडियन शोकेस सेक्शन की हेड होंगी।  पिछले कुछ सालो में मराठी और बंगाली फिल्मों को बेस्ट फिल्म अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है । पिछले साल दुलाल सरकार को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है । अभिनेत्री सारिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मंझली दीदी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की । उन्होंने गीत गाता चल, खुशबू (1975),  जानी दुश्मन (1979),  क्रांति (1981) , सत्ते पे सत्ता (1982),  रज़िया सुल्तान (1983) , राजतिलक (1984) और  परजानिया (२००५) जैसी और भी कई फिल्में की है। दो बार नेशनल अवार्ड विजेता रह चुकी सारिका ने अमिताभ बच्चन स्टारर युद्ध से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था । अब उनकी  अध्यक्षता में ज्यूरी १६ फिल्मों के लिए अवार्ड्स तय करेंगी। प्रतिभाशाली अभिनेत्री सारिका और वितरण डायरेक्टर ​७वे जागरण फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी मेंबर होंगी । पद्म भूषण विजेता जाहनू बरूवा भारत के बेहतरीन असमी फिल्म डायरेक्टर में से एक हैं, जिन्होंने अब तक १० नेशनल अवार्ड विनिंग फ़िल्में ​बनायीं है । जाहनु ने मैंने गांधी को नहीं मारा, मुंबई  कटिंग जैसी कई इंटरनेशनल पुरस्कार जीतने वाली हिंदी फिल्में भी बनाई है । जाहनू बरुआ तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म जूरी की अध्यक्षता करेंगे। यह जूरी ५० लघु फिल्मों में से कुछ बेहतरीन फिल्मों को इंटरनेशनल अवार्ड के लिए चुनेगी ।

No comments:

Post a Comment