Tuesday 15 November 2016

पद्मावती से नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देंगें संजय लीला भन्साली

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भन्साली ने अपनी फिल्मों के ज़रिये कई गायक, तकनीशियनों और कला डिजाइनर्स को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की उंचाईयाँ पर पहुंचाया हैं। अब वह अपनी फिल्म पद्मावती से कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला को लाँच कर रहें हैं। सेल्यूलाइड पर भव्यता और कमाल के दृश्यों के लिए संजय लीला भन्साली की फिल्में जानी जातीं हैं । भंसाली की कोशिश रहेगी कि यह फिल्म भी उतनी ही खूबसूरती और भव्यता से लोगों तक पहूँचे ।  डिजाइनर्स जोडी रिंपल और हरप्रीत नरूला ने प्राचीन कपडों और उससे जुडी तकनीकों के बारें में गहराई सें अध्ययन किया हुआ हैं। दोनों डिजाइनर्स अपने विशेषज्ञता के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। लेकिन यह पहली बार होगा, की वह किसी फिल्म के लिए कॉस्च्युम्स डिजाइन करेंगीं। सूत्र बतातें हैं की १३ वी सदीं में चितौंड में प्रसिध्द तुर्की प्रभावों पर वह दोनों डिजाइनर्स काम कर रहीं हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इन डिजाइनर्स ने उनके नियमित रूप से चल रहें व्यावसायिक कामों को पूरी तरह से बंद कर दिया हैं। हरप्रीत का कहना है, " भन्सालीजी की मार्गदर्शन से और पुराने दस्तावेजों, किताबों, और पांडुलिपियों का अध्ययन कर हम डिजाइन्स पर काम कर रहें हैं। यह बहुत गहन और विस्तृत प्रक्रिया हैं। लेकिन काफी बेहतरीन रचनात्मक काम हैं। भन्सालीजी अपने भव्यता और बेहतरीन दृश्यों के लिए जाने जाती हैं। यह डिजाइन्स वैसे ही होंगें।“ रिंपल कहती हैं, “इस फिल्म का हिस्सा बन कर हम काफी उत्साहित हैं। उम्मीद हैं हमें भन्सालीजी कि आगे की फिल्मों का भी हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment