Wednesday 2 November 2016

परदे पर उतरेगी मॉर्टल एंजिन्स

द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की फिल्मों के बाद जब निर्देशक पीटर जैक्सन द हॉबिट सीरीज की फिल्मों पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने फिलिप रीव के भविष्य में झांकते चार उपन्यासों की सीरीज में पहले उपन्यास मॉर्टल एंजिन्स पर फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था ।   लेकिन, वह  इस उपन्यास पर फिल्म बनाने का पहला गंभीर प्रयास द हॉबिट सीरीज की आखिरी फिल्म द बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज के बाद ही शुरू कर सके।  कोई आठ महीने पहले उन्होंने मॉर्टल एंजिन्स की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया था। उपन्यास की कहानी भविष्य के इंग्लैंड की पृष्ठभूमि पर है, जो 'सिक्स मिनट वॉर' से नष्टप्राय है।  पीटर जैक्सन इस फिल्म को यूनिवर्सल पिक्चर्स और मीडिया राइट्स कैपिटल के साथ मिल कर बना रहे हैं।  इस फिल्म के निर्माण में लार्ड ऑफ़ द रिंग्स और द हॉबिट के फ्रान वाल्श और फिलिप बॉयेंस भी सहयोग कर रहे हैं।  अलबत्ता, इस फिल्म का निर्देशन पीटर जैक्सन नहीं कर रहे।  इस फिल्म से पीटर जैक्सन के सहयोगी क्रिस्चियन रिवर्स का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के वसंत से न्यूज़ीलैण्ड में शुरू हो जाएगी।  मोर्टल एंजिन्स का पटकथा रूपांतरण फ्रान वाल्श और फिलिपा बॉयेंस के साथ पीटर जैक्सन कर रहे हैं।  पहला उपन्यास मॉर्टल एंजिन्स २००१ में प्रकाशित हुआ था।  इसके बाद २००३ में प्रिडेटर'स गोल्ड, २००५ में इनफेरनल डिवाइसेज और २००६ में अ डार्कलिंग प्लेन प्रकाशित हुए। 

No comments:

Post a Comment