Saturday 14 January 2017

हुमा कुरैशी की ‘वायसराय हाउस’ का बर्लिन प्रीमियर

इन दिनों , हुमा कुरैशी की पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म वायसराय हाउस चर्चा में हैं ।बेंड इट लाइक बैकहम फेम गुरिंदर चड्ढा व्दारा निर्देशित यह फिल्म एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर एक प्रेम कहानी है। फिल्म वायसराय हाउस से हुमा के बॉलीवुड करीयर की शुरूआत हो रही है। इस फिल्म में हुमा ने भारत के आखरी वायसराय की मुस्लिम दुभाषिया आलिया की भुमिका की है। इस फिल्म में वायसराय की भुमिका में ह्यु बोनाविले और उनकी पत्नी के रूप में गिलीयन एंडरसन नजर आयेंगीं। वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और उनके समुदाय के बीच के मतभेद और संघर्ष के दौरान हुमा कुरैशी और अभिनेता मनीष दयाल (100 फुट जर्नी फेम) की प्रेम कहानी दर्शाई गई है । यह फिल्म इस साल ९ फरवरी से शुरू होने जा रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है । किसी अंतरराष्ट्रीय समारोह में दिखायी जानेवाली हुमा कुरैशी की यह तीसरी फिल्म होंगी। 2012 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुमा कुरेशी की डेब्यु फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर तथा 2014 के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में डेढ इश्किया दिखायी गयी थी। इस फेस्टिवल में वायसराय हाऊस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फरवरी में रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म जॉली एल एल बी-2 के प्रमोशन के बाद हुमा कुरेशी अपनी निर्देशिका गुरिंदर और बाकी टीम के साथ बर्लिन फेस्टिवल में शामिल होने चली जायेंगीं। 

No comments:

Post a Comment