Monday 27 February 2017

बेस्ट पिक्चर के विवाद में फंसे ८९वे ऑस्कर अवार्ड्स

शायद ऑस्कर अवार्ड्स के ८९ साल में इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स ड्रामा से भरपूर थे।  डोनाल्ड ट्रम्प के सात देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक के आदेश ने ऑस्कर पुरस्कारों पर भी प्रभाव डाला था।  द सेल्समैन फिल्म के डायरेक्टर ने अमेरिका आने से इनकार कर दिया। होस्ट जिमी केमेल ने डोनाल्ड ट्रम्प की पालिसी पर तंज कसने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। क्लाइमेक्स आया बेस्ट पिक्चर अवार्ड्स के ऐलान पर।  इस पुरस्कार के प्रेजेंटर वारेन बेट्टी ने लिफाफा खोला।  थोड़ी लंबी ख़ामोशी के बाद लिफाफा फाये डुनावे को सौंप दिया।  डुनावे ने ला ला लैंड के नाम का ऐलान कर दिया।  उस समय, जब ला ला लैंड की टीम स्टेज पर ख़ुशी मना रही थी, होस्ट जिमी केमेल स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने ऐलान किया कि फाये डुनावे ने बेस्ट एक्ट्रेस रोल के लिफ़ाफ़े का नाम पढ़ा था।  इसके बाद मूनलाइट को बेस्ट पिक्चर घोषित कर दिया गया।  मूनलाइट की पूरी टीम ख़ुशी में डूबी हुई थी।  उधर ला ला लैंड से जुड़े लोग इस अजीबोगरीब परिस्थिति में भी खुद पर नियंत्रण रखे हुए थे।  मज़े की बात यह थी कि ऑस्कर की ऑफिसियल वेबसाइट भी बेस्ट पिक्चर अवार्ड का ऐलान होने के बाद काफी देर तक ला ला लैंड का नाम दिखा रही थी। इस मामले में लिफाफा खोलने वाले वारेन बैटी ने सफाई दी, "मैंने लिफाफा खोला।  लिफ़ाफ़े में एमा स्टोन ला ला लैंड लिखा था।  मैं इसे देख कर ही कभी एमा स्टोन और कभी आप लोगों को देख रहा था।  मैं मज़ाकिया लगने की कोशिश नहीं कर रहा था।" उधर चकित एमा स्टोन कह रही थी, "मेरा लिफाफा तो पूरे समय मेरे पास ही था। तब यह गलती कैसे हो गई।"
मूनलाइट की टीम 
इस प्रकार जैसी की उम्मीद की जा रही थी ला ला लैंड बेस्ट पिक्चर का अवार्ड नहीं जीत सकी।  वह बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के दो मुख्य अवार्ड जीत सकी ।  इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाईन (डेविड वास्को), सिनेमाटॉग्राफी (लिनस सैंडग्रेन), बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (जस्टिन हुर्वित्ज), बेस्ट ओरिजिनल सांग (सिटी ऑफ़ स्टार्स ), बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल (एमा स्टोन) और डायरेक्शन (डेमियन कैज़ेल) की श्रेणियों में भी ऑस्कर जीते।  कैसी एफलेक को फिल्म मेनचेस्टर बय द सी के लिए बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल  का ऑस्कर मिला। जहाँ, इस कैटेगरी में ला ला लैंड के रयान गॉस्लिंग को निराश  हाथ लगी, वहीँ फिल्म में उनकी नायिका एमा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का ऑस्कर जीत पाने में सफल हुई।  वाइला डेविस ने फिल्म फेंसेस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।  महर्शल अली ने मूनलाइट के लिए सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता।  मूनलाइट ने बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता।  यह पुरस्कार बैरी नेनकिंस और टेरेल एल्विन मस्क्रेनी को मिला।  टेरेल का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था।  ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मैनचेस्टर बय द सी के केनेथ लोनेर्गन को मिला।  जूटोपिया को एनिमेटेड फीचर केटेगरी का ऑस्कर मिला तो सिंग को शार्ट फिल्म (लाइव एक्शन) और पाइपर को शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड) श्रेणी के ऑस्कर मिले। विजुअल इफेक्ट्स केटेगरी में द जंगल बुक (रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्डेज़, एंड्रू आर जोंस और डान लेमन),  साउंड मिक्सिंग केटेगरी में हैकसॉ रिज (केविन ओकनेल, एंडी राइट, रॉबर्ट मैकेंज़ी और पीटर ग्रेस), फिल्म एडिटिंग की श्रेणी में हैकसॉ रिज (जॉन गिल्बर्ट), साउंड एडिटिंग की श्रेणी में अराइवल (सिल्वैन बेलमारे), मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर सुसाइड स्क्वाड (अलेसांद्रो बेर्तोल्ज़्ज़ि, गिओर्गिओ ग्रेगोरिनी और क्रिस्टोफर नेल्सन) को मिले।  
कुछ ऐसे उतर गया रयान गोस्लिंग का चेहरा 

ख़ुशी मनाती  ला ला लैंड की टीम 
क्या क्या हो गया ! मूनलाइट है बेस्ट पिक्चर !!







No comments:

Post a Comment