Friday 10 February 2017

क्या हॉलीवुड में भी सेक्स बिकता है ?

हॉलीवुड के नकलची बॉलीवुड में तो सेक्स बिकता है।  लेकिन क्या हॉलीवुड में भी सेक्स बिकता है ? हॉलीवुड के पिछले तीन सालों के डंप महीने में यह सवाल कुछ ज्यादा मौजू हो जाता है। हॉलीवुड में हर साल के जनवरी और फरवरी महीने को 'डंप मंथ' माना जाता है।  इस दौरान दर्शक सिनेमाघरों में कम जाते हैं। ज़्यादातर स्टूडियो अपना रद्दी माल सिनेमाघरों में उतारते हैं।  अब यह बात दीगर है कि इनमे से कुछ फिल्में बड़ा बिज़नस कर ले जाती है। ख़ास तौर पर पिछले तीन सालों में फरवरी में रिलीज़ फिल्मों का ग्रॉस इसकी पुष्टि करता है।  २०१४ में वार्नर ब्रदर्स की लीगो मूवी ने ६९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए, वर्ल्डवाइड ४९१ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया था। २०१५ में फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे ने ८५.१ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए, वर्ल्डवाइड ५७१ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया। इसी साल किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस ने ३६२ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ ४१४.३ मिलियन वर्ल्डवाइड कमाए थे।  पिछले साल एक्शन से भरपूर डेडपूल ने १३२.४ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ वर्ल्डवाइड ७८३.१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया । अब इस साल १० फरवरी को तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन फिल्म द लीगो
बैटमैन मूवी और जॉन विक चैप्टर २ के सामने है फिफ्टी शेड्स डार्कर । द लीगो बैटमैन मूवी ४०००+ प्रिंटों में रिलीज़ हो रही है।  जॉन विक चैप्टर २ सिर्फ २९०० प्रिंटों में रिलीज़ हो रही है।  जबकि, फिफ्टी शेड्स डार्कर ३७०० प्रिंट में रिलीज़ हो रही है।  प्रिंटों के संख्या और पहली फिल्म के प्रदर्शन के लिहाज़ से द लीगो मूवी को ५८.७ मिलियन डॉलर की ओपनिंग के साथ टॉप का दावेदार माना जा रहा है।  ज़ाहिर है कि ऎसी दशा में कीआनु रीव्स की एक्शन फिल्म जॉन विक सेकंड चैप्टर तीसरे स्थान पर भेजी जा रही है।  लेकिन, फिफ्टी शेड्स डार्कर दूसरे स्थान पर रहेगी ? फिफ्टी शेड्स डार्कर को समीक्षकों ने ख़ास तवज्जो नहीं दी है।  राटन टोमैटो मीटर में द लीगो बैटमैन मूवी को ९८% और जॉन विक ९४ % की रेटिंग दी गई है।  परंतु जहाँ तक बॉक्स ऑफिस अनुमानों की बात करें तो बॉक्स ऑफिस के पंडितों ने फिफ्टी शेड्स डार्कर को ५७.२ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ लीगो मूवी के साथ रेस में रखा है।  हालाँकि, यह कलेक्शन पहली फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे के ८५.१ मिलियन डॉलर की ओपनिंग से काफी कम है। परंतु, ग्रे के मुकाबले डार्कर
को कडा संघर्ष करना पड़ रहा है। अलबत्ता, फिफ्टी शेड्स डार्कर के प्रति दुनिया के दर्शकों में पागलपन छाया है।  इस फिल्म के पिछले ट्रेलर को २४ घंटों में ११४ मिलियन दर्शक मिल चुके थे।  जबकि बहुचर्चित फिल्म स्टार वार्स: द फाॅर्स अवकेंस को ११२ मिलियन दर्शक ही मिले थे।  हालाँकि, एनीमेशन फिल्म द लीगो बैटमैन मूवी के एनिमेटेड कैरेक्टरों को माइकल सेरा (रॉबिन), राल्फ फिएंस (अल्फ्रेड पेनीवर्थ), रोसारियो डॉसन (बैटगर्ल), ज़ैच गलीफिनान्किस (द जोकर), जेनी स्लेट (हर्ले क्विन), मारिया कैरी (गोथम सिटी की मेयर) और बिली डी विलियम्स (टू फेस) ने आवाज़ दी है।  अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कैटवुमन, मिस्टर फ्रीज, द पेंगुइन, पॉइज़न आइवी और द रिड्लर को आवाज़ कौन देगा ? यानि कुछ और बड़े एक्टरों के नाम फिल्म से जुड़ेंगे। इसके बावजूद वैलेंटाइन्स डे वीकेंड में हॉलीवुड फिल्मों का दर्शक फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे की जैमी डोर्नन और डकोटा जॉनसन की जोड़ी की फिफ्टी शेड्स डार्कर में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं। क्या लोकप्रिय एनीमेशन और एक्शन पर सेक्स भारी पड़ेगा ?   

No comments:

Post a Comment