Sunday 16 April 2017

आज की ख़ास खबरें- १६ अप्रैल

१- अभिनेता राकुमार राव नेताजी सुभाषचंद्र बोस फिल्म के लिए गंजे होंगे. इस फिल्म में वह नेताजी का किरदार कर रहे हैं.
२- शाहरुख़ खान चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद के काम में हाथ बंटाएं.
३- अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ दिल्ली में फिल्म पैड मैन की शूटिंग शुरू की.
४- नौ साल पहले बाहुबली के कटप्पा सत्यराज द्वारा दिए गए विरोधी बयान के कारण कर्णाटक में फिल्म के कन्नड़ संस्करण की रिलीज़ का विरोध हो रहा है. जबकि, इस बीच सत्यराज की ३० फ़िल्में कर्णाटक में रिलीज़ हो चुकी है.
५- सेंसर बोर्ड ने रवीना टंडन की फिल्म मातृ को बलात्कार के दृश्य के कारण सर्टिफिकेट देने से मना किया. अब इस फिल्म का सोमवार को रिव्यु होगा.
६- शोले के अंग्रेजी रिव्यु में समीक्षक ने अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने इसके लिए धरम का दोस्त/को-किलर शब्दों का उपयोग किया था.
७- नागेश कुकनूर को वेब सीरीज द टेस्ट केस बनाने का विचार राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के उस बयान के बाद आया कि अब सेना की युद्धक भूमिका में औरतों को भी शामिल किया जायेगा .
८- दो जेम्स बांड फिल्मों लिव एंड लेट डाई (१९७३) और द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४) में लुसिआना के शेरिफ जे डब्ल्यू पेपर की हास्य भूमिका से मशहूर अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स का ९६ साल की आयु में निधन. शोक संवेदनाएं.
९- हॉलीवुड के जीनियस चार्ली चैपलिन का जन्म १६ अप्रैल १८८९ को हुआ था.
१०- हैप्पी बर्थडे लारा दत्ता
११- फेट ऑफ़ द फ्युरिअस दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है.

No comments:

Post a Comment