Saturday 22 April 2017

राजकुमार राव बने ३२४ साल के बूढ़े

पिछले दिनों जारी राब्ता का ट्रेलर कहानी के लिहाज़ से उत्सुकता जगाने वाला है।  यह फिल्म प्रेम त्रिकोण है।  इस फिल्म में पिछला जन्म भी है।  ट्रेलर से कहीं न कहीं इसकी झलक मिल जाती है। लेकिन, सबसे ज़्यादा चौंकाता है एक बूढ़ा व्यक्ति। दो युद्धरत गुटों के बीच इस बूढ़े की एक झलक ही देखने को मिलती है।  यह बूढ़ा एक ३२४ साल का आदमी है।  इस व्यक्ति का सम्बन्ध चार सौ साल पहले की कहानी से है।  यह व्यक्ति कौन है, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है।  लेकिन, यह पता चला है कि यह बूढ़ा चेहरा शाहिद, हमारी अधूरी कहानी, सिटीलाइट्स, ट्रैप्ड, आदि जैसी फिल्मों के नायक राजकुमार राव का है।  राजकुमार राव को यह चेहरा दिया है लॉस एंजेल्स से ख़ास तौर पर बुलाई गई हॉलीवुड की टीम ने।  इसके लिए राजकुमार राव को ज़ूबी जोहल की टीम के साथ हर दिन ५ से ६ घंटों तक प्रोस्थेटिक मेकअप करवाने के लिए बैठना पड़ा।  इतना ही नहीं राव ने अपने शारीरिक हावभाव और आवाज़ के उतार चढ़ाव में भी बड़ा परिवर्तन किया है। चूंकि, यह करैक्टर प्राचीनतम है, इसलिए राजकुमार ने ढेरों मालाएं, कठोर और चूड़ियां आदि पहनी हैं। फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन कहते हैं, "यह बहुत कठिन काम था।  राजकुमार  ने बड़े धैर्यपूर्वक इसे करवाया।  प्रोस्थेटिक मेकअप से वह इतने बदल गए हैं कि लोग पहचान नहीं पाते।" वैसे बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन और जिम सरभ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजकुमार राव ने इतनी मेहनत दोस्ताना भूमिका के लिए की है। राब्ता ९ जून को रिलीज़ हो रही है।



No comments:

Post a Comment