Friday 28 April 2017

कांस फिल्म फेस्टिवल में चीनी फिल्म

कांस फिल्म फेस्टिवल २०१७ में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चीनी फिल्म डायरेक्टर ली रुइजुन की फिल्म वॉकिंग पास्ट द फ्यूचर शामिल की गई है।  फेस्टिवल के आयोजकों का यह अपनी शर्मिंदगी कम करने का प्रयास माना जा रहा है। ध्यान रहे कि जब फेस्टिवल में इस सेक्शन के अंतर्गत दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी हुई थी तो इसमे कोई चीनी फिल्म शामिल नहीं थी।  पिछले साल के फिल्म फेस्टिवल में भी कोई चीनी फिल्म शामिल नहीं थी।  इसे चीनी  फिल्मकारों को कमतर आंकने का आयोजकों का प्रयास माना जा रहा था।  लेकिन, अब वाकिंग पास्ट द फ्यूचर के शामिल हो जाने के बाद सब ठीक हो गया लगता है।  इस फिल्म की नायिका चीन की बड़ी एक्ट्रेस यांग ज़िशान हैं।  फिल्म एक युवती की कहानी है जो अपने माता पिता को अपने गृह राज्य गांसू में अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए दक्षिण शहर शेनज़्हेन में पिछले बीस सालों से नौकरी कर रही है। निर्देशक ली की यूरोपियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल  होने वाली तीसरी फिल्म है।  ली की फिल्म फ्लाई विथ द क्रेन २०१२ का ६९वे वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। २०१३ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में ली की फिल्म रिवर रोड दिखाई गई थी।   


No comments:

Post a Comment