Wednesday 12 April 2017

बाहुबली ने पहना है आम्रपाली का कंठहार

दक्षिण भारत के महिष्मति राज्य की भव्यता और श्रेष्ठता की कहानी एस एस राजमौली की महान कृति बाहुबली २: द कॉन्क्लुजन भी अपनी भव्यता और श्रेष्ठता में पहले भाग बाहुबली : द बेगिनिंग से कमतर नहीं होगी। दर्शको को जितना बाहुबली १ के भव्य सेट्स और वीएफएक्स प्रभाव ने प्रभावित किया, उतना ही इसके कलाकारों की राजसी पोशाकों और ज्वेलरी ने किया।  पहले हिस्से के लिए आभूषणों की डिजाइनिंग जयपुर की आम्रपाली ज्वेल्स ने की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए आम्रपाली ज्वैलरस को बाहुबली : द कॉन्क्लुजन का अधिकारिक ज्वैलर बना दिया गया है। बाहुबली २ के तमाम चरित्रों अमरेंद्र बाहुबली, भल्लाल देवा, महारानी देवसेना, अवंतिका, महारानी देवसेना, कट्टप्पा, बिज्जलदेवा, आदि को राजसी लुक देने के लिए इस कंपनी के डिज़ाइन स्टूडियो ने डिज़ाइनरो और शिल्पकारों की टीम को बाहुबली की टीम से संयोजन कर आभूषण, आदि बनाने के लिये तैनात किया। बाहुबली २ की शूटिंग २०१५ के मध्य में शुरू हो गई थी, जो २०१६ के आखिर तक चली। इस टीम ने बाहुबली २ की स्क्रिप्ट का  गहराई से अध्ययन करते हुए दर्शकों को दृश्यों की भव्यता, विश्वसनीयता और चकाचौंध से परिचित कराने के लिए मौके के अनुरूप आभूषणों के कोई १५०० पीस तैयार किये।  यह आभूषण वास्तविक चमक बनाने के लिए चांदी में सोने का पानी चढ़ा कर बनाये गए थे।  इस ज्वैलरस के डिज़ाइनर और सह संस्थापक राजीव अरोरा कहते हैं, "फिल्म में बाहुबली के प्रत्येक किरदार की अहम् भूमिका है। हमारे आभूषणों ने इनके प्रभाव में इज़ाफ़ा ही किया है।  हर फ्रेम के लिए आभूषणों में बदलाव लाया गया है ताकि चरित्र का मूलतत्व भी बना रहे और उसके दृश्य प्रभाव  में कमी भी न हो।" यहाँ बताते चलें कि १९७८ में जयपुर में स्थापित इस ज्वेल ने हॉलीवुड की ब्रैड पिट, एंजेलिना जोली, रिहान्ना, शकीरा, हैले बेरी, जेनिफर लोपेज़,बेयोंसे, फ्रीडा पिंटो, लूसी लिउ, जेनिफर हॉकिंस और पद्मा लक्ष्मी के अलावा बॉलीवुड की बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, रेखा, कोंकणा सेन शर्मा, आदि हस्तियों के लिए ख़ास डिज़ाइन के आभूषण तैयार किये हैं। 










No comments:

Post a Comment