Tuesday 23 May 2017

'जीनियस' है अनिल 'ग़दर' शर्मा का बेटा उत्कर्ष

सोमवार को हर ओर चर्चा थी सनी देओल के बेटे करण देओल के हीरो बन जाने की । फिल्म पल पल दिल के पास में पिता सनी देओल ही उसे डायरेक्ट कर रहे थे । सोशल मीडिया पर करण के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ था । इस फिल्म को जी स्टूडियो को-प्रोडूस कर रहा था । याद दिलाया जा रहा था कि जी सिनेमा की ही फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने सनी देओल को बड़ा हीरो बना दिया । लेकिन, इस बात को याद दिलाने वाले भूल गए थे कि ठीक उसी समय ग़दर एक प्रेम
कथा के निर्देशक अनिल शर्मा भी अपने बेटे उत्कर्ष को उसके जन्मदिन पर जीनियस फिल्म से लांच कर रहे हैं । अलबत्ता देओल परिवार इसे नहीं भूला था । जीनियस के भव्य महूर्त पर करण के दादा जी  धर्मेंद्र ने फर्स्ट क्लैप दिया और सौतेली दादी हेमा मालिनी ने कैमरा ऑन करके सीन को शूट करने के लिए तैयार किया । शुभ महूरत का नारियल जावेद अख्तर ने तोड़ कर इस फिल्म का शुभारम्भ किया। जीनियस के महूरत पर राजकुमार संतोषी,  अनीस बज्मी,  अब्बास मस्तान, विपुल शाह,  जयंतीलाल गाडा,  रमेश तौराणी,  कुमार तौरानी, चंपक जैन,  शान,  परीक्षित साहनी, मुकेश छाबरा,  सोनू वालिया,  उर्वशी रौतेला,  भरत दाभोलकर, आदि अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाये देने पहुंचे।  उत्कर्ष ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार किया था । आज जीते जवान हो गया । इसलिए पिता अनिल शर्मा उसे जीनियस बना कर पेश कर रहे है । करण की फिल्म, जहाँ खालिस रोमांस फिल्म है, वहीँ उत्कर्ष की फिल्म यह खुलासा करती है कि दिल की लड़ाई भी दिमाग से लड़ी जाती है ।  फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ही कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment