Saturday 16 September 2017

एक 'क्वीन' चार एक्ट्रेस

आजकल दक्षिण में 'क्वीन' की चर्चा है।  यह क्वीन २०१४ में रिलीज़ विकास बहल निर्देशित अभिनेत्री कंगना रनौत की हिंदी फिल्म है। क्वीन के निर्माण में १२.५० करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०८ करोड़ का बिज़नेस किया था।  इस फिल्म से कंगना रनौत को सशक्त अभिनेत्री भी माना  गया था। उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी फिल्म के रीमेक बनाये जांयें। यही कारण है कि दक्षिण की चार भाषाओँ में रीमेक किया जा रहा है।  क्वीन के दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम रीमेक बनाये जाने हैं ।  फिल्म के मलयालम रीमेक में अभिनेत्री मंजिम मोहन टाइटल रोल करेंगी।  तमन्ना 'बाहूबलि' भाटिया को तेलुगु, काजल अग्रवाल को तमिल और पारुल  यादव को कन्नड़ फिल्म की क्वीन बनाया जा रहा है। पारुल यादव की फिल्म का टाइटल बटरफ्लाई रखा गया है। फिलहाल जो सूचना है, उसके अनुसार समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म उत्तम विलेन के निर्देशक रामा शाम भामा तमिल और कन्नड़ संस्करणों का निर्देशन करेंगे।  देखने की बात होगी की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के रीमेक से दक्षिण की मंजिम मोहन, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल और पारुल यादव अपनी प्रतिष्ठा में कितना इज़ाफ़ा करती हैं। 

No comments:

Post a Comment