Sunday 24 September 2017

प्रथम विश्व युद्ध के सैनिक दिलजीत दोसांझ

पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ प्रथम विश्व युद्ध पर एक फिल्म में नायक की भूमिका करेंगे।  यह फिल्म पंजाबी भाषा में बनाई जाएगी।  इस फिल्म का निर्देशन नॉटी जट्स, गोरेया नू दफा करो, दीदारियाँ  और बम्बूकाट जैसी हिट पंजाबी फिल्मों के निर्देशक पंकज बत्रा करेंगे।  पंकज बत्रा की फिल्मों की खासियत होती है उनकी फिल्मों के हीरो।  पंकज की ज़्यादा फिल्मों के नायक पंजाबी गायक होते हैं।  जुलाई में उनकी मराठी फिल्म सैराट की पंजाबी रीमेक फिल्म चन्ना मेरेया रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म से गायक निंजा का डेब्यू हुआ था।  पंकज बत्रा ने एक हिंदी फिल्म आई लव देसी का निर्देशन भी किया था।  लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  दिलजीत दोसांझ की पहली हिंदी फिल्म शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट के साथ उड़ता पंजाब थी।  जहाँ तक रियल लाइफ फ़िल्में करने का सवाल है, दिलजीत दोसांझ फिल्म पंजाब १९८४ कर चुके हैं।  इस फिल्म में किरण खेर के साथ उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था।

No comments:

Post a Comment