Sunday 15 October 2017

गोलमाल अगेन से सुपर स्टार बनेंगे अजय देवगन !

अजय देवगन इस साल फिर ताल ठोंक रहे हैं।  उन्हें दिवाली रास आती है।  उनकी दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फ़िल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती है।  खास तौर पर अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फ़िल्में दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं।  अजय देवगन का जादू किस कदर दर्शकों पर चढ़ा होता है कि कोई मुक़ाबला भी अजय देवगन के विजय रथ को रोक नहीं पाता।  पिछले साल अजय देवगन की एक्शन फ़िल्म शिवाय दिवाली वीकेंड (२८ अक्टूबर २०१६) पर रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के मुक़ाबले निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल उतार दी थी।  ऐसा लगता था कि रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू दर्शकों के सर पर चढ़ कर बोलेगा।  शिवाय को दर्शक जुटा पाने में दिक्कतें आएंगी।  लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। शिवाय १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में सफल हुई।  अलबत्ता, भारी बजट इस फिल्म को हिट बनाने में नाकामयाब रहा।  इसके बावजूद अजय देवगन इस साल फिर मुक़ाबले में फंसे हुए हैं।  
सीक्रेट सुपरस्टार के मुक़ाबले गोलमाल 
इस साल अजय देवगन और रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की यह चौथी फिल्म पूरे ७ साल बाद रिलीज़ हो रही है।  इस दौरान रोहित शेट्टी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में निर्माण में जुटे रहे।  जहाँ चेन्नई एक्सप्रेस सुपर हिट साबित हुई, दिलवाले बड़े बजट के कारण बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसलिए, अब रोहित एक बार फिर अपने बचपन के यार अजय देवगन के साथ गलबहियां डाले हुए हैं।  लेकिन , गोलमाल अगेन की रिलीज़ के ठीक एक दिन पहले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हो रही है। सीक्रेट सुपरस्टार गायिका बनने की इच्छुक एक मुस्लिम लड़की के संघर्ष की कहानी है, जिसमे एक शराबी शक्ति कुमार उसकी मदद करता है।  मुस्लिम लड़की इंसिया का किरदार ज़ायरा वसीम कर रही हैं और आनंद कुमार आमिर खान बने हैं।  क्या शराबी भूमिका के साथ आमिर खान, अजय देवगन के  एक्शन के साथ साथ कॉमेडी कॉमेडी करने वाले गोपाल का मुक़ाबला कर पाएंगे ? इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि दिवाली पर जब अजय देवगन की फिल्म रिलीज़ होती हैं तो वह मुक़ाबले के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। 
अब तक के मुक़ाबलों में अजय देवगन भारी 
पिछले दस सालों में दिवाली में रिलीज़ अजय देवगन की फिल्मों पर नज़र डाले तो साफ़ होता है कि अजय देवगन हमेशा भारी पड़ते रहे है। २००८ में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल रिटर्न और प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म फैशन रिलीज़ हुई थी।  बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फ़िल्में हिट हुई थी।  लेकिन अजय देवगन को दिवाली का फायदा ज़्यादा मिला। अगले साल फिर अजय देवगन की फिल्म दिवाली वीकेंड (१६ अक्टूबर) पर रिलीज़ हो रही थी।  मगर इस बार मुक़ाबला सीधा नहीं, त्रिकोणीय था।  अजय देवन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स की टक्कर अक्षय कुमार की अंडरवाटर फिल्म ब्लू और सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना से हो रही थी ।  इन तीनों ही फिल्मों में दूसरे छोटे-मंझोले सितारे भी थे और ग्लैमरस एक्ट्रेस भी थी।  लेकिन, दांव पर अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान की साख ही थी।  इस मुक़ाबले में जीती आल द बेस्ट।  ब्लू बजट के कारण फ्लॉप हुई तो मैं और मिसेज खन्ना बुरी तरह से पिटी। २०१० में अजय देवगन और अक्षय कुमार की सीधी टक्कर थी।  अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल ३ के सामने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की बैक टू द फ्यूचर कॉमेडी एक्शन रीप्ले रिलीज़ हुई थी।  एक्शन रीप्ले फ्लॉप हुई, जबकि गोलमाल ३ ने अजय देवगन को पहली १०० करोडिया फिल्म का एक्टर बनाया।  २०१२ में शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा ने अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार को अपने रोमांस फिल्म जब तक है जान के साथ उलझा लिया था।  अजय देवगन ने काफी  कोशिश की कि मुक़ाबला टल जाये, लेकिन शाहरुख़ खान ज़िद पर अड़े रहे।  वैसे इन दोनों ही फिल्मों ने १०० करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया।  लेकिन, ट्रेड पंडित बताते हैं कि अगर यह फ़िल्में सोलो रिलीज़ होती तो इनका बिज़नेस ज़्यादा बढ़िया होता।
दंगल के नायक के साथ अजय देवगन का टकराव
अजय देवगन की फिल्मों के पुराने इतिहास पर नज़र डालें तो अजय देवगन की फ़िल्में दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों पर भारी पड़ती हैं।  अजय देवगन की फ़िल्में चाहे ज़्यादा न कमा पाएं, लेकिन दूसरे अभिनेताओं की ज़्यादातर फ़िल्में नुकसान उठाती हैं।  लेकिन, यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि इस साल अजय देवगन की फिल्म के सामने आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है।  आमिर खान की फ़िल्में जब भी रिलीज़ होती है, बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा ग्रॉस करती हैं। दंगल ने तो दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान बना रखा है।  इसलिए, अजय देवगन आमिर खान को मज़ाक में नहीं उड़ा सकते।  सीक्रेट सुपरस्टार ४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही थी।  आमिर खान चाहते थे कि उनकी फिल्म को दो हफ़्तों का वीकेंड मिल जाए।  लेकिन, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ११ अगस्त को रिलीज़ करवा कर आमिर खान को भाग निकलने के लिए मज़बूर कर दिया था।  हालाँकि, यह आमिर खान का समझदारी भरा फैसला लगता है।  लेकिन, इस समझदारी भरे फैसले के बावजूद आमिर खान तगड़े मुक़ाबले में फंसे  हैं।
क्या है गोलमाल ?
क्या अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर भारी पड़ेगी।  इसे स्थापित करने के लिए अजय देवगन की गोलमाल सीरीज की पहली तीन फिल्मों के बिज़नेस पर नज़र डालना उचित होगा।  इसके लिए ज़रूरी है जानना की क्या है गोलमाल !निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन जोड़ी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल की चौथी कड़ी गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इस जोड़ी ने, २००६ में, जब इस सीरीज की पहली फिल्म की शुरुआत की, उसी समय से इस सीरीज की फिल्मों में गोलमाल है।  गोलमाल चार दोस्तों की कहानी है।  यह सीरीज चार दोस्त गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी) और लक्षमण (शरमन जोशी) की दोस्ती की है। इन दोस्तों के नामों के शुरूआती अक्षरों से टाइटल भी बनाया गया है।  यानि गोपाल का गो (इंग्लिश का जीओ), लकी का ल (इंग्लिश का एल), माधव का मा (इंग्लिश का एमए) और लक्षमण का ल (इंग्लिश का एल) लेकर फिल्म का टाइटल गोलमाल बना है।  इस सीरीज की दूसरी फिल्म में लक्षमण नाम का दूसरा व्यक्ति दिखाया गया था।  इस भूमिका को श्रेयस तलपड़े ने किया था।  तीसरी गोलमाल यानि गोलमाल ३ में श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू लक्षमण नाम वाले दो भिन्न करैक्टर कर रहे थे।  अब तक इन चरित्रों के साथ दूसरे चरित्रों को लेकर तीन फ़िल्में गोलमाल : अनलिमिटेड (२००६), गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) रिलीज़ हो चुकी हैं।  पिछली तीन फिल्मों की तरह दिवाली में रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी अजय देवगन (गोपाल कुमार संतोषी), अरशद वारसी (माधव सिंह घई), तुषार कपूर (लकी गिल), मुकेश तिवारी (वसूली), संजय मिश्रा (बबली/डागा) और वृजेश हिरजी (पांडुरंग/अन्थोनी गोसलावेज/आत्माराम/तेजा) अपनी अपनी भूमिकाएं कर रहे हैं।  इनके अलावा श्रेयस तलपड़े (लक्षमण प्रसाद आप्टे), अश्विनी कलसेकर (मुन्नी/चिंटू), मुरली शर्मा (एमडी सावंत/इंस्पेक्टर धंदे) भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  नायिका परिणीति चोपड़ा (प्रियंका) के अलावा  नील नितिन मुकेश (पप्पू), तब्बू (रुक्मिणी), प्रकाश राज (शेरू भाई), सचिन खेडेकर (मुन्नी का पिता/चिंटू) और नाना पाटेकर (लकी के अंदर घुसे भूत की आवाज़) के नए किरदार शामिल किये गए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल
गोलमाल सीरीज की रिलीज़ तीन फिल्मों का कुल बजट ७५ करोड़ था।  इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ४१० करोड़ का ग्रॉस किया है।  गोलमाल: फन अनलिमिटेड  के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने ६९.९० करोड़ का ग्रॉस किया।  गोलमाल रिटर्न्स यानि दूसरी गोलमाल का निर्माण बजट २४ करोड़ था और फिल्म ने १०८ करोड़ का ग्रॉस किया।  गोलमाल ३  के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए और फिल्म ने चार गुना यानि १६० करोड़ का ग्रॉस किया।  चौथी गोलमाल में भूत का भी तड़का है।  यह तड़का गोलमाल अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कितनी पावर देता है, इसका पता तो दीवाली वीकेंड के बाद ही चलेगा।  

No comments:

Post a Comment