Wednesday 15 November 2017

गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी पैडमैन और तमिल नव वर्ष पर २.०

पहले लइका प्रोडक्शंस ने ऐलान किया कि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत शंकर की रोबोट चिट्टी पर केंद्रित फिल्म २.० अब अगले साल १३ अप्रैल को तमिल नववर्ष के दौरान रिलीज़ होगी।  इससे पहले, अक्टूबर में ही, अक्षय कुमार पैडमैन की रिलीज़ २६ जनवरी २०१८ को करने का पोस्टर जारी कर दिया था।  इसके बावजूद लइका प्रोडक्शन ने २.० के २५ जनवरी को ही रिलीज़ करने  पर अड़ा रहा।  लेकिन, फिल्म के विशेष दृश्य प्रभाव वाले दृश्यों को तैयार करते समय यह एहसास हो गया कि अभी काफी काम होना बाकी है।  ज़ल्दबाज़ी में परिणाम ख़राब हो सकते हैं।  इसलिए, २.० को १३ अप्रैल को ही रिलीज़ करना ठीक समझा गया।  अब फिल्म की ऑडियो रिलीज़ २२ नवंबर को रद्द कर दिया गया है।  दिसंबर में ट्रेलर की होने वाली लॉन्चिंग की नई तारीख बाद में बताई जाएगी। दक्षिण के वितरकों-प्रदर्शकों के लिए यह समय बढ़िया रहता है।  उत्तर में भी फिल्म को १३ अप्रैल को रिलीज़ करना ठीक समझा गया, क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार के कारण आम हिंदी दर्शकों के लिए आकर्षण था।  दक्षिण में दूसरी फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को दो हफ्ते बाद रिलीज़ करना तय किया है।  अब महेश बाबू की तेलुगु फिल्म भारत अने नेनु और अल्लू अर्जुन की ना पेरू सूर्य २७ अप्रैल को रिलीज़ होंगी।  रजनीकांत की फिल्मों का अमेरिका में बड़ा बाजार है।  वहां २.० को सुपरहीरो फिल्म एक्स-मेन सीरीज की ११वी फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  अमेरिका में इस भारतीय फिल्म २.० को ३डी में ही रिलीज़  किया जाना था।  लेकिन, द न्यू म्यूटेंट्स ने अमेरिका के ज़्यादातर ३डी पर्दों पर कब्ज़ा कर लिया है।  यहाँ बताते चलें कि ४०० करोड़ की २.० के वीएफएक्स दुनिया के १० देशों में तैयार किये जा रहे हैं। यह अक्षय कुमार के प्रशंसक  दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि  अब एक साल के अंतराल के बाद उनका पसंदीदा अभिनेता गणतंत्र दिवस वीकेंड में उनका मनोरंजन करने आएगा।  अक्षय कुमार की पिछली फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  इस साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म रईस और हृथिक रोशन की फिल्म काबिल रिलीज़ हुई थी।  

No comments:

Post a Comment