Tuesday 7 November 2017

अब अपने कम्फर्ट जोन में जायेंगे शाहरुख़ खान !

ऐ दिल है मुश्किल 
दिलवाले (२०१५) के बाद शाहरुख़ खान की रिलीज़ फिल्मों पर एक नज़र डालें।  ऐ दिल है मुश्किल और ट्यूबलाइट में कैमिया के अलावा खान की फैन, रईस, डिअर ज़िन्दगी और जब हैरी मेट सेजल फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं।  इम्तियाज़ अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के अलावा बाकी की तीनों फिल्मों को प्रायोगिक फ़िल्में कहा जा सकता है।  दिलवाले फ्लॉप हुई।  पिछले दो सालों में रिलीज़ उनकी बाकी की फिल्मों को भी उतनी धूम धाम वाली सफलता नहीं मिली, जितनी शाहरुख़ खान की फिल्मों को मिलती हैं।  इस समय भी, शाहरुख़ खान की आनंद एल राज निर्देशित अनाम फिल्म भी प्रयोगात्मक फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म में (शायद बटला शीर्षक ) शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका कर रहे है।  ज़ाहिर है कि खुद पर प्रयोग कर के थक चुके होगे इस ५२ साल के एक्टर को अपने कम्फर्ट जोन में जाने की इच्छा हो रही होगी।  अब वह भी चाहते होंगे कि वह  किसी खालिस कॉमेडी यार रोमकॉम फिल्म के नायक बने।  जो उनका पसंदीदा भी है और इसी की बदौलत वह बॉक्स ऑफिस के बादशाह भी बनें हैं।  उनके पास दो फिल्मों की स्क्रिप्ट है।  वह इन दोनों ही फिल्मों में काम करना चाहेंगे।  एक फिल्म फराह खान की है।  दूसरी फिल्म करण जौहर की है। फराह खान और करण जौहर के डायरेक्टर करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान के साथ फिल्म से ही हुई थी।  शाहरुख़  खान ने फराह खान के साथ दो फ़िल्में ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर की हैं।  दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुई हैं।  शाहरुख़ खान की सबसे ज़्यादा फ़िल्में करण जौहर के साथ की हैं।  करण जौहर का डायरेक्टोरियल डेब्यू शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है से हुआ था।  इसके बाद इन दोनों ने कभी अलविदा न कहना और माय नेम इज खान की।  ऐ दिल है मुश्किल, बॉम्बे टाल्कीस और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में खान की छोटी भूमिकाएं थी।  ऐसे में शाहरुख़ खान को ही तय करना है कि वह २०१८ में किस निर्देशक की फिल्म की शूटिंग करेंगे।  दोनों की फ़िल्में रोमांटिक है।  ठेठ शाहरुख़ शैली में।  तो इंतज़ार कीजिये कि शाहरुख़ खान फराह की फिल्म की शूटिंग शुरू करते हैं या करण जौहर की फिल्म की! 

No comments:

Post a Comment