Tuesday 7 November 2017

फिल्मफेयर की श्रेष्ठ अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ

श्रद्धा श्रीनाथ को कन्नड़ फिल्म यू-टर्न में रचना की भूमिका के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।  इस फिल्म में श्रद्धा ने एक रिपोर्टर का  किरदार किया है, जो  अपने अखबार के लिए शहर के फ्लाईओवर पर घट रही दुर्घटनाओं पर आर्टिकल लिख रही है।  इस  जांच के दौरान उसे फ्लाईओवर के पास बैठा आदमी कुछ वाहनों के नंबर देता है, जिन्होंने यू-टर्न लेने के लिए फ्लाईओवर से एक पत्थर को बीच से हटा दिया था, लेकिन यू-टर्न लेते समय उसे जगह पर नहीं रखते थे।  रचना जब इस नंबर वाले एक आदमी से कांटेक्ट करने की कोशिश करती है तो वह आदमी आत्महत्या कर लेता है।  पुलिस का शक उस पर जाता है।  लेकिन, एक पुलिस अधिकारी रचना की बात को समझने की कोशिश करता है।  इस कोशिश में उसे मालूम
पड़ता है कि उन नम्बरों वाले सभी लोगों ने आत्महत्या कर ली।  इस फिल्म में दर्शकों को सिहराने वाले ढेरों घटनाएं हैं, जो फिल्म की नायिका के इर्दगिर्द घटती हैं।  ज़ाहिर है कि दर्शकों को श्रद्धा के अभिनय के कारण ही  ऐसा महसूस होता होगा।  एक सैन्य अधिकारी की संतान श्रद्धा ने विधि की शिक्षा ली थी।  वह  एक कंपनी के लिए काम कर रही थी कि तभी एक कन्नड़ फिल्म के लिए ऑडिशन में चुन ली गई।  मगर फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी।  अगली फिल्म कोहिनूर २०१५ में रिलीज़ हुई।  यू-टर्न श्रद्धा की दूसरी फिल्म थी, जिसके लिए वह श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड जीत पाने में सफल हुई।  इस साल श्रद्धा की तीन कन्नड़ और तीन तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।   श्रद्धा की तमिल क्राइम एक्शन फिल्म रिची १  दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  दक्षिण की एक  प्रतिष्ठित मैगज़ीन जेएफडब्ल्यू ने अपने नवंबर अंक में श्रद्धा श्रीनाथ पर कवर स्टोरी की है।  पेश है इस मैगज़ीन का कवर। 

No comments:

Post a Comment