Tuesday 5 December 2017

कोर्ट में होगी शाहिद कपूर और इलीना डिक्रूज़ की झड़प

फटा पोस्टर निकला हीरो 
टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बड़ी हिट फिल्म के बाद इसके निर्देशक और संपादक श्री नारायण सिंह दूसरी बार कमर कस चुके हैं। पिछली फिल्म में संडास की समस्या पर कैमरा घुमा चुके श्री नारायण सिंह इस बार दर्शकों को बिजली का गुदगुदाने वाला झटका देने जा रहे हैं।  उनकी १९ जनवरी से शूट की जाने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या पर होगी।  श्री नारायण ने इस समस्या के दो पहलू दिखाए हैं।  पहला यह कि बिजली आम आदमी के लिए कितनी ज़रूरी है और इसके बिना ज़िन्दगी क्या हो जाती है।  दूसरा यह कि जब एक आदमी के पास लाखों का बिल आता है तो उस पर क्या बीतती है।  श्री नारायण सिंह ने इन दो पहलुओं को बड़े ही मनोरंजक ढंग से व्यंग्य की धार के साथ छुआ है।  फिल्म के पहले हिस्से में वह बिजली समस्या को हल्केफुल्के ढंग से दर्शकों के सामने रखेंगे।  मध्यांतर के बाद विषय  की गंभीरता और गहराई नज़र आने लगेगी।  इस दौरान कोर्ट में एक पुरुष और एक महिला वकील के बीच मनोरंजक और मारक बहस भी होगी।  इस बहस को अदालत में करने के लिए शाहिद कपूर और इलीना डिक्रूज़ काला कोट पहने नज़र आएंगे। यह दोनों के करियर का पहला काला कोट होगा। बत्ती गुल मीटर चालू की तमाम शूटिंग हरिद्वार, ऋषिकेश, टेहरी, मसूरी और नैनीताल में होगी।  फिल्म के निर्माताओं वीरेंदर, प्रेरणा अरोरा और टी सीरीज को उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी।  

No comments:

Post a Comment