Thursday 28 December 2017

२०१८ में यह भी बन जायेंगे बॉलीवुड के एक्शन हीरो

२०१८ में भी बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का बोलबाला होगा।  यह एक्शन फ़िल्में पारंपरिक एक्शन एक्टर करेंगे ही, कुछ नए चेहरे भी एक्शन करते नज़र आयेंगे।  लेकिन, देखना दिलचस्प होगा उन एक्टरों को एक्शन करते हुए, जिनके बारे में एक्शन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।  विक्की कौशल की पहचान, रमण राघव २.० के बावजूद मसान हीरो की बनी हुई है।  वह २०१८ में एक फिल्म में खूब बंदूकबाजी और गोलाबारी करते नज़र आयेंगे।  यह फिल्म होगी रोनी स्क्रूवाला की फिल्म उरी।  यह फिल्म भारत की उरी में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की है।  इस फिल्म में विक्की सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले आर्मी ऑफिसर की भूमिका की है।  उरी अगले साल फ्लोर पर जाएगी और सितम्बर २०१८ को रिलीज़ भी हो जायेगी।  कंगना रानौत ने फिल्म रिवाल्वर रानी में कुछ एक्शन किये हैं।  वह कृष ३ में भी काया की भूमिका में एक्शन करती नज़र आ रही थी। लेकिन, जिस प्रकार के खतरनाक एक्शन वह मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में कर रही हैं, वैसे एक्शन पहले कभी बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री ने नहीं किये हैं।  वह घुड़सवारी, तीरंदाजी और तलवारबाजी कर रही हैं।  वह किले की ऊंची दीवार से कूदने का दृश्य करते हुए चोट भी खा चुकी हैं।  इसके बावजूद निर्देशक कृष की यह मणिकर्णिका फिर से एक्शन करने को तैयार है।  मणिकर्णिका की रिलीज़ की तारिख रजनीकांत की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के साथ तय है।  हॉलीवुड फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के अब्दुल अली फज़ल भी एक्शन की मुद्रा में उतर आये हैं।  लेकिन, ३ इडियट्स के इस उदास गिटार प्लेयर को किसी एक्शन फिल्म में एक्शन करना नसीब नहीं हो रहा है।  वह एक विडियो फिल्म मिर्ज़ापुर कर रहे हैं।  निर्देशक करुण अंशुमन की इस फिल्म के एक्शन दृश्यों में फबने के लिए अली फज़ल अपनी बॉडी बना रहे हैं।  वह एक्शन दृश्यों के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। उडता पंजाब में एक बिहारिन मज़दूर के किरदार में पंजाब के ड्रग माफिया से मार खाती अलिया भट्ट भी अब एक्शन मुद्रा में आ गई हैं।  इस बद्री की दुल्हनिया ने मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में एक कश्मीरी युवती का किरदार किया हैं।  बताते हैं कि यह लड़की कश्मीर की जासूस बनी है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी जासूस से हो जाती हैं।  इस फिल्म में अलिया भट्ट ने काफी एक्शन किये हैं। पुनर्जम पर फिल्म मिर्ज़्या में मुनीश/ आदिल के किरदार में  एक्शन करने के बाद अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर अब भावेश जोशी में भी एक्शन करते नज़र आएंगे।  इस फिल्म में उनका किरदार एक सजग नागरिक सिकु का है।  इस फिल्म में वह किसी हथियार के बजाय पंजा युद्ध और मल्ल युद्ध करते नज़र आएंगे।  अब देखने वाली बात होगी कि जिन अभिनेताओं से दर्शक एक्शन की उम्मीद नहीं करते, वह किस प्रकार से दर्शकों को अपने एक्शन से लुभा पाते हैं ?  

No comments:

Post a Comment