Monday 11 December 2017

१९२० के लन्दन में फिर जा पहुँची १९२१

निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म १९२१ का ट्रेलर पिछले दिनों  रिलीज कर दिया गया । फिल्म की मुख्य भूमिका में ज़रीन खान और करण कुन्द्रा के साथ अनुपम खेर हैं । विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और लिखित १९२१, उनकी २००८ में शुरू १९२० फ़्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म है । पहली फिल्म १९२० (१२ सितम्बर २००८) की कहानी रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा और अँजुरी अलघ तथा भुतहा बंगले के इर्दगिर्द बुनी गयी थी । कम बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी । २०१२ में १९२०-ईविल रिटर्न्स रिलीज हुई । फिल्म के निर्माता विक्रम भट्ट ज़रूर थे । लेकिन, निर्देशन भूषण पटेल ने किया था । फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से बदली हुई थी । विक्की आहूजा, पिया बाजपेयी, शरद केलकर,  आफ़ताब शिवदसानी और विद्या मलवाडे मुख्य स्टार कास्ट में शामिल नाम थे । इस फिल्म का पहली फिल्म से कोई सरोकार नहीं था, सिवाय सन १९२० के । फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लन्दन (२०१६) के भी निर्देशक और स्टार कास्ट बिलकुल बदले हुए थे ।  लंदन टाइटल के बावजूद फिल्म का भुतहा बंगला भी अब लन्दन से उठ कर जूनागढ़ गुजरात आ गया था । धर्मेन्द्र सुरेश देसाई के निर्देशन में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कज़िन) और विशाल करवाल भूत भूत, आत्मा आत्मा खेल रहे थे । अब चौथी फिल्म एक बार फिर लन्दन जा पहुँची है । १९२१ अगले साल १२ जनवरी को डराने आ रही है  

No comments:

Post a Comment