Wednesday 13 December 2017

पोरस होगा डिजिटल ?

सिद्धार्थ कुमार तिवारी का ऐतिहासिक मेगा शो पोरस सोनी टेलीविज़न पर धूम मचा रहा है। इसके वीएफएक्स और सेट्स को दर्शकों द्वारा ख़ास पसंद किया जा रहा है।  तिवारी का यह शो भारी बजट से बनाया जा रहा है।  इस शो की लागत ७७ करोड़ बताई जा रही है।  इतनी भारी लागत  केवल केवल टेलीविज़न के बल पर नहीं निकाली जा सकती।  इसलिए, तिवारी परिवार (सिद्धार्थ और भाई राहुल) दूसरे तरीकों से पोरस की लागत निकालने की जुगत में हैं। सिद्धार्थ तिवारी इसके लिए अपने सीरियल को डिजिटल माध्यम में रिलीज़ करना चाहेंगे।  उनका इरादा पोरस को कई भाषाओँ में डब कर रिलीज़ करने का भी है। इसमें सिद्धार्थ की मदद सोनी लाइव यान सोनी इंडिया डिजिटल कर सकता है। इस सीरियल के डिजिटल अधिकार के लिए दूसरे प्लेटफार्म भी हिस्सा ले सकते हैं। यह बोली लगाने वाले की ऊंची बोली पर निर्भर करेगा कि कितनी ज़्यादा की बोली लगाते हैं।  क्या डिजिटल हो कर पोरस फायदेमंद साबित होगा !

No comments:

Post a Comment