Thursday 4 January 2018

अब अकेले ही दहाड़ेगा रणवीर सिंह का सिम्बा !

पहले त्रिकोणीय टकराव था। इस साल के क्रिसमस वीकेंड पर बॉलीवुड की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही थी। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ, निर्माता निर्देशक आनंद एल राज की शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जीरो से टकरा रही थी। इस टकराव को त्रिकोणीय बना दिया, निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित खालिस एक्शन फिल्म सिम्बा ने। रणवीर सिंह की यह फिल्म दक्षिण की जूनियर एनटीआर अभिनीत एक्शन फिल्म टेम्पर का रीमेक थी। कुछ दिनों पहले, रणवीर सिंह ने अपने प्रशंसकों के साथ पुलिस की वर्दी में लाल चश्मा लगाए अपने सिम्बा किरदार का फर्स्ट लुक साझा किया था। ध्यान से देखा जाए तो इन तीनों ही फिल्मों केदारनाथ, जीरो और सिम्बा की शैली भिन्न है। हर फिल्म का अपना दर्शक होता है। लेकिन, आजकल के वीकेंड पर निर्भर बॉलीवुड के लिए सिनेमा के पर्दों की गिनती काफी महत्वपूर्ण हो गई है।  इसलिए, करण जौहर ने शाहरुख़ खान की फिल्म से टकराव टालने के ख्याल से, अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ा दी। अब सिम्बा २१ दिसम्बर २०१८ के बजाय २८ दिसम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी। २८ दिसम्बर को फिलहाल कोई दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। इसका मतलब यह हुआ कि २८ दिसम्बर से कोई दो हफ्ते तक, बॉक्स ऑफिस पर, रणवीर सिंह का एकछत्र राज होगा। वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी संग्राम भालेराव के साथ दर्शकों को अपने खालिस एक्शन दृश्यों से चकित कर रहे होंगे. लेकिन, यह उन पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी होगी। जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। रोहित शेट्टी ने, सिम्बा में टेम्पर की कहानी से थोड़ी टेम्पेरिंग की है। काफी कुछ रोहित की कल्पना के आधार पर है, जैसा कि वह अपनी फिल्मों के साथ करते हैं । सिम्बा की कहानी वही पुरानी घिसी-पिटी भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की है, जो अपनी प्रेमिका और दोस्त के कारण बदलने को मज़बूर होता है और विलेन का नाश करता है। रोहित शेट्टी की लिखी इस फिल्म के संग्राम भालेराव को, रणवीर सिंह को इतना तेज़ तर्रार और दमदार बनाना है कि दर्शक इसे अजय देवगन के सिंघम की तरह स्वीकार कर लें। इसकी सफलता या विफलता, इकलौती रणवीर की सफलता या विफलता होगी। रणवीर सिंह इसे अच्छी तरह से जानते हैं। तभी तो वह काफी नर्वस हैं, “मैं जानता हूँ कि मेनस्ट्रीम में सोलो किरदार करना आसान नहीं होगा। यह फिल्म मेरी सबसे बड़ी एकल फिल्म है। मैं पहली बार ‘इन एंड एज’ दिखाया जाऊंगा।“ अभी तक, संजय लीला भंसाली की फिल्मों में दीपिका पादुकोण के हीरो की तरह इमेज रखने वाले रणवीर सिंह के लिए सिम्बा एक बड़े इम्तिहान की तरह है। इसमे फेल या पास होना, उनके हीरो को सुपर हीरो बना देगा। रणवीर सिंह कहते हैं, “मेरा उद्देश्य, अपना सब कुछ झोंक कर इसे रोहित शेट्टी की श्रेष्ठ फिल्म बनाना है। मैं महसूस करता हूँ कि हमें मेनस्ट्रीम को कुछ इतना हाई वोल्टेज बनाना चाहिए कि यह आगे आने वाली फिल्मों के लिए बेंचमार्क बन जाए। मैं खुशनसीब और आभारी हूँ कि मैं ऐसा अविश्वसनीय अवसर पा सका।”  

No comments:

Post a Comment