Tuesday 2 January 2018

बैटल ऑफ़ सरगढ़ी के ईशर सिंह बनेंगे महादेव मोहित रैना

धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव के महादेव मोहित रैना वापसी करने जा रहे हैं।  वह अपनी इस वापसी से अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणदीप हूडा के विरुद्ध खड़े नज़र आते हैं। मोहित रैना, हिंदी फिल्मों के इन तीन स्थापित अभिनेताओं के विरुद्ध आ जाते हैं एक रियल लाइफ किरदार ईशर सिंह के कारण। ईशर सिंह, ब्रितानी सेना की उस रेजिमेंट के हवलदार थे, जिसने १२ सितम्बर १८९७ को, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर में पख्तून ट्राइब के १० हजार हमलावरों के विरुद्ध सिर्फ २१ सिख सैनिकों के साथ युद्धों के इतिहास का सबसे लंबा चला युद्ध लड़ा था। फिरोजपुर के इन सभी सिख सैनिको को अपनी जान से हाथ धोना पडा था। इस युद्ध के बाद महारानी द्वारा इन सभी २१ सैनिकों को मरणोपरांत इंडियन आर्डर ऑफ़ मेरिट दिया गया था। यह पुरस्कार आज के परम वीर चक्र के समक्ष था। भारतीय फिल्मों के १०० साल के इतिहास में पहली बार इस युद्ध पर, ख़ास तौर पर इस युद्ध के नायक हवलदार ईशर सिंह के किरदार पर फिल्मकारों की निगाह पड़ी है। इस समय इस किरदार को लेकर कम से कम तीन फिल्मों को अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका के साथ बनाया जा रहा है।  छोटा पर्दा भी इस किरदार से अछूता नहीं  रहा । ज़ल्द शुरू होने जा रहे चैनल डिस्कवरी जीत द्वारा एक सीरियल २१ सरफ़रोश: सरगढ़ी १८९७ का निर्माण जा रहा है। इस सीरियल में मोहित रैना हवलदार ईशर सिंह की भूमिका कर रहे हैं।  इस शो का निर्माण कोन्तिलोए पिक्चरस के अभिमन्यु सिंह द्वारा किया जा रहा है . इस सीरियल को लेकर मोहित रैना काफी खुश हैं . वह इस किरदार को निभाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं . मोहित रैना कहते हैं, “यह एक आम सैनिक के असाधारण साहस की कहानी है . मैं इस पीरियड ड्रामा को लेकर काफी उत्साहित और उत्तेजित हूँ. यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है. मैं समझता हूँ कि इस चरित्र को परदे पर उतारने के लिए इस से सम्बंधित छोटे से छोटी जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए ताकि यह कथा विश्वसनीय अनुभव साबित हो.” इस शो में मुकुल देव, सरगढ़ी युद्ध के मुख्य खलनायक गुल बादशाह की भूमिका कर रहे हैं . 

No comments:

Post a Comment