Saturday 13 January 2018

क्या दिशा पटनी की फिल्म संघमित्रा बंद हो गई !

गोवा में अपनी २पीस बिकिनी वाली फोटोज पोस्ट कर कर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली, टाइगर श्रॉफ के साथ बेशर्म रोमांस करने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के लिए यह बुरी खबर के सामान थी।  खबर दक्षिण से थी। दिशा ने, धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी हिट फिल्म करने के बाद बॉलीवुड में ऐसा कोई तीर नहीं मारा था कि उन्हें बॉलीवुड अपनी बड़ी फिल्मों की नायिका बनाता ।  अलबत्ता, वह एक फिल्म पुरस्कार में अपनी उभरी हुई कामुकता जगाने वाली छातियों के लिए ज़रूर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही। इसी दौरान उन्हें मिल गई सुन्दर सी की फिल्म संघमित्रा। यह एक ऐतिहासिक किरदार वाली फिल्म थी। ख़ास बात यह थी कि फिल्म में दिशा पाटनी को संघमित्रा का केंद्रीय किरदार करना था। संघमित्रा, ८वी शताब्दी के दक्षिण के एक राज्य की राजकुमारी की कहानी है, जिसे अपने राज्य को बचाए रखने के लिए तमाम बलिदान करने पड़ते हैं और संघर्ष करना पड़ता है। इस फिल्म के निर्माण की लागत २५० करोड़ बताई जाती है। फिल्म के लिए, दिशा से पहले कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को लिया गया था। वह इस चरित्र के लिए आवश्यक घुड़सवारी, तीरंदाजी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग भी ले रही थी। लेकिन, फिर यकायक उन्होंने फिल्म छोड़ दी। श्रुति हासन के फिल्म छोड़ देने के बाद, तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म के लिए किसी बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस की तलाश की जाने लगी। और निर्माताओं की यह तलाश ख़त्म हुई दिशा पाटनी पर। यहाँ बताते चलें कि श्रुति हासन से भी पहले, फिल्म निर्माताओं ने संघमित्रा के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को चुना था। लेकिन, न जाने क्या बात हुई कि दीपिका संघमित्रा की राजकुमारी नहीं बन सकी। इसीलिए, संघमित्रा के बंद हो जाने की खबर दिशा पाटनी के लिए बड़े झटके के सामान है। बॉलीवुड में दिशा पाटनी अभी भी टाइगर श्रॉफ की नायिका से आगे नहीं निकल पाई है। जबकि, दक्षिण की इस दो हिस्सों में बनाई जा रही संघमित्रा में, दिशा पाटनी के नायक दक्षिण के दो बड़े अभिनेता जयम रवि और आर्या हैं। परन्तु, अब मालूम हुआ है कि संघमित्रा बंद नहीं की गई है। इस फिल्म की पूरी तैयारी की जा रही है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल या मई से शुरू हो जायेगी। 
पद्मावती के पद्मावत बनने से कैसे डिले हो गई परमाणु की रिलीज़ जानने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment