Sunday 14 January 2018

डुअ लिपा को मिले सबसे ज़्यादा ब्रिट अवार्ड्स नॉमिनेशन

ब्रिटिश गायिका, गीत लेखिका और मॉडल डुअ लिपा ब्रिट अवार्ड्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली पहली महिला गायिका बन गई हैं। पिछले दिनों, ऐलान किये गए ब्रिट अवार्ड्स २०१८ में, डुअ लिपा ने एड शेरीन को पीछे छोड़ते हुए, मगर दोनों ने मिल कर ज़्यादातर ब्रिट अवार्ड्स में अपना नामांकन करवा लिया। लिपा को ५ अवार्ड्स ब्रिटिश ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट, ब्रिटिश फीमेल सोलो आर्टिस्ट, ब्रिटिश एल्बम ऑफ़ द इयर, ब्रिटिश सिंगल और ब्रिटिश आर्टिस्ट विडियो ऑफ़ द इयर के लिए नामित किया गया। एड शीरन को चार नॉमिनेशन ब्रिटिश मेल सोलो आर्टिस्ट, ब्रिटिश एल्बम ऑफ़ द इयर, ब्रिटिश सिंगल एंड ब्रिटिश आर्टिस्ट विडियो ऑफ़ द इयर की श्रेणी में मिले। यह दोनों सबसे ज्यादा नामांकन पाने वाले कलाकार हैं ही, यह दोनों २१ फरवरी को लन्दन में होने वाले ब्रिट अवार्ड्स २०१८ में अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे। इस समारोह में परफॉर्म करने वाले दूसरे कलाकारों में सैम स्मिथ, स्टॉर्म्ज़ी और फू फाइटरस भी शामिल हैं। डुअ लिपा अभी सिर्फ २२ साल की हैं। उन्होंने १४ साल की उम्र गाना शुरू कर दिया था। २०१५ में वार्नर म्यूजिक ग्रुप ने उनका पहला सिंगल लांच किया। २०१६ में द फाडेर मैगज़ीन ने उन पर एक डॉक्यूमेंट्री सी इन ब्लू बनवाई। पिछले साल, वार्नर म्यूजिक ग्रुप ने उनके नाम पर एल्बम डुअ लिपा जारी किया था। इस एल्बम में डुअ के प्रेम, तरक्की, सेक्स और सशक्तिकरण की थीम पर सात गीत थे। इस एल्बम के बी द वन, हॉटर देन हेल, ब्लो योर माइंड और न्यू रूल को यूके टॉप ४० में शामिल होने का मौक़ा मिला। न्यू रूल्स ने उन्हें ब्रिट अवार्ड्स में सबसे ज्यादा नामांकन तक पहुंचा दिया. 
बदलता रहा है फिल्मों का नाम पद्मावती से पद्मावत- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments:

Post a Comment