Friday 5 January 2018

क्या ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है पद्मावत (पद्मावती) !

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का सेक्स चेंज कर पद्मावत करने और कोई पांच छोटे परिवर्तन करने के बाद फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र के साथ पारित करने के संकेत दिए जाने के बाद, पद्मावत की रिलीज़ की तारीखों पर चर्चा होने लगी है ।  मीडिया में इसकी ख़ास तौर पर चर्चा है।  फिल्म प्रदर्शक पद्मावत को किसी भी तारीख़ में मुंह मांगे परदे देने को तैयार हैं। इधर एक वेब साइट ने यह दावा किया कि पद्मावत २६  जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म प्रेमी जानते हैं कि इस तारीख़ को अक्षय कुमार की राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ आर बल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन रिलीज़ हो रही है । इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म ऐयारी भी रिलीज़ होनी है । ऐसे में संजय लीला भंसाली और वायकॉम १८ द्वारा पद्मावत को २६ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान चौंकाने वाला था । इस अफवाह को बल तब मिला, जब अक्षय कुमार ने पैडमैन को २६ जनवरी के बजाय २५ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान किया । यह ऐलान अक्षय कुमार के वह इरादे बताता था कि वह पद्मावत की चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और अपनी फिल्म की तारीख़ पीछे खिसकाने नहीं जा रहे । इससे यह भी पता चलता था कि अक्षय कुमार को अपनी फिल्म के कंटेंट पर कितना ज्यादा भरोसा है । मगर, पद्मावत के निर्माताओं की तरफ से २६ जनवरी की रिलीज़ का ऐलान नहीं किया गया । ट्विटर पर अपनी कटु और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिए बदनाम केआरके ने अपने ट्वीट में पद्मावत के २६ जनवरी को रिलीज़ किये जाने की खबरों को गलत बताया । लेकिन, दावा ज़रूर किया कि पद्मावत ९ फरवरी को रिलीज़ हो सकती है । पैडमैन के निर्माता क्रिअर्ज की एक अन्य फिल्म परी ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म की सह निर्माता अनुष्का शर्मा हैं । अगर, पद्मावत ९ फरवरी को रिलीज़ होती है तो परी को बड़ा नुकसान हो सकता है । संभव है कि परी को पोस्टपोन कर दिया जाये । हालाँकि, इन दोनों ही तारीखों पर वायकॉम १८ की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है, इसलिए इन्हें फिलहाल के लिए अफवाह समझाना ही उचित होगा । लेकिन, इतना तय है कि पद्मावत को ज्यादा रोकना, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव को कम कर देगा । इसके कलेक्शन को नुकसान होगा । आगे की तारीखों में दूसरी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । इनसे पद्मावत का टकराव कितना फायदेमंद होगा, यह फिल्म के निर्माताओं को देखना है । तो इंतज़ार ही करना होगा पद्मावत की रिलीज़ के ऐलान का ! 

No comments:

Post a Comment