Thursday 8 March 2018

चीन की सेना को खदेड़ देने वाली 'पलटन'

अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों के महारथी फिल्मकार जेपी दत्ता की फिल्म पलटन भारत और चीन के बीच १९६२ में हुए युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में भारत को चीन से करारी हार मिली थी और चीन ने भारत के बड़े हिस्से पर जबरन कब्ज़ा कर लिया था। लेकिन, अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए, जेपी दत्ता ने साफ कर दिया है कि फिल्म पलटन १९६२ के नहीं बल्कि १९६७ में चीन और भारत के बीच हुए युद्ध की अनकही सच्ची कहानी है। १९६७ का युद्ध ११ सितम्बर से १५ सितम्बर के मध्य नाथू ला और चो ला में हुआ था। चो ला पर कब्ज़े के लिए दोनों सेनाओं के बीच सिक्किम में कई झड़पें हुई / चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को १५ सितम्बर २०१७ को यहाँ से खदेड़ दिया गया। ऐसा ही एक युद्ध चो ला में अक्टूबर में हुआ था, जो उसी दिन ख़त्म भी हो गया। इस युद्ध मे भारतीय सेना के जांबाज़ सिपाहियों और ऑफिसरों ने चीन के कई बंकर और चौकियां नष्ट कर दी। पीपल्स लिबरेशन आर्मी को उस भारत से बुरी हार झेलनी पड़ी, जिसे उसने पाच साल पहले बुरी तरह से रौंद दिया था।  इस झड़प पर अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म निर्माता क्या, दूसरे निर्माताओं ने भी कोई फिल्म नहीं बनाई था। अब जेपी दत्ता ने इसे अंजाम दिया है तो दर्शकों का फर्ज़ बनता है कि बिना स्टार कास्ट का ख्याल किया, इस फिल्म को देखने जाएँ। इस फिल्म में सैन्य अधिकारी किरदार जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, गुरमीत चौधरी, रोहित रॉय, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, अभिलाष चौधरी ने किये हैं। इनकी पत्नियों तथा दूसरे महिला किरदारों को एषा गुप्ता, सोनल चौहान, मोनिका गिल और दीपिका कक्कड़ ने किया है। भारतीय सेना के गौरव का एक नया पन्ना पलटने वाली फिल्म पलटन ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 

जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment