Saturday 10 March 2018

अब ब्लैकमेल नहीं होगी परमाणु !

अब, बॉक्स ऑफिस पर परमाणु विस्फोट नहीं हो पायेगा।  खबर है कि परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी।  इसी दिन, इरफ़ान खान की ब्लैक  कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल बीच  रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब इस टकराव को टालने के लिए विस्फोट टाल दिया गया है।  अंदरूनी खबर है यह है कि फिल्म के तीन निर्माताओं के बीच फिल्म के प्रचार  के तरीके को लेकर  टकराव शुरू हो गया है। परमाणु का निर्माण, फिल्म के नायक जॉन अब्राहम के साथ, क्रिअर्ज और ज़ी सिनेमा ने किया था। परमाणु की रिलीज़ की तारिख कई बार बदल चुकी है।  पिछली बार, क्रिअर्ज की ही फिल्म परी से टकराव को टालने के लिएपरमाणु की रिलीज़ की तारिख ६ अप्रैल की गई थी।  जॉन अब्राहम, फिल्म की रिलीज़ की तारिख बार बार बदलने को लेकर क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से बेहद नाराज़ चल रहे हैं। प्रेरणा लगातार कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ टालती रही है।  पद्मावत से टकराव न हो, इसलिए दिसंबर में परमाणु की रिलीज़ टालना तो समझ में आता है।  लेकिन, अब ब्लैकमेल को इतनी तवज्जो देना समझ से बाहर है।  ब्लैकमेल कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं।  इरफ़ान का कद जॉन अब्राहम के मुक़ाबले इतना बड़ा भी नहीं कि उनसे टकराव से डरा जाए। वैसे प्रेरणा अरोड़ा कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ की तारिख आगे पीछे करने को लेकर केदारनाथ के एक निर्माता और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर को कोर्ट तक खींच ले गयी है। इससे, ऐसा लगता है कि प्रेरणा अरोड़ा रिस्क लेने के मामले में जीरो है। जैसी परिस्थितियां हैं, साल के ५२ हफ्ते हैं और सैकड़ों हिंदी फ़िल्में हैं, कोई भी हफ्ता खाली नहीं मिल सकता।  ऐसे में ब्लैकमेल से टकराव टालना बेमानी हो जाता है।  फिल्म के निर्माताओं के बीच किसी मतभेद से इंकार करने वाली प्रेरणा यह स्वीकार करती हैं कि वह ब्लैकमेल से परमाणु का टकराव टालना चाहती हैं।  पर वह कहती हैं, "हमारी एक फिल्म परी अभी रिलीज़ हुई है।  हम अपने अगले प्रोजेक्ट की  रिलीज़ के बीच समय लेना चाहते हैं।" क्या प्रेरणा की यह दलील सुनी सुनाई नहीं लग रही ! फिलहाल, परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ की नई तारिख ११ मई तय की गई है।  क्या ११ मई को रिलीज़ हो पाएगी परमाणु ? या फिर कोई नई स्टोरी सुनने को मिलेगी !


बॉक्स ऑफिस पर सोनू ने पछाड़ा पैडमैन को - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment